सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में सुनाया फैसला, राघव चड्ढा ने लोकतंत्र की बताई जीत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने आज दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच चल रहे विवाद पर अहम फैसला सुनाया है। बता दें, दिल्ली में अफसरो के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार को लेकर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होगा। फैसला सुनाते हुए सीजेआई ने कहा कि ये फैसला सभी जजों की सहमति से लिया गया है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस, पब्लिक आर्डर और लैंड संबंधित शक्तियां केंद्र पास होगी।

कोर्ट ने क्या कहा 

कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार की शक्तियों को सीमित करने के लिए केंद्र की दलीलों से निपटना आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये मामला सिर्फ सर्विसेज पर नियंत्रण का है। सीजेआई ने कहा कि चुनी हुई सरकार को प्रशासन चलाने की शक्तियां मिलनी चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो ये संघीय ढांचे के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्यसभा सांसद और आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया है।

राघव चड्ढा ने किया ट्वीट

राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा, सत्यमेव जयते माननीय सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले का स्वागत। ये फैसला लोकतंत्र की जीत है, हर एक दिल्लीवासी की जीत है। आज केजरीवाल जी और दिल्ली की जनता का संघर्ष रंग लाया है। दिल्ली को दिल्ली वाले चलाएंगे, पैराशूट से उतारे गए एलजी जैसे लोग नहीं

सत्यमेव जयते🙏

माननीय सुप्रीम कोर्ट के आज के फ़ैसले का स्वागत। ये फ़ैसला लोकतंत्र की जीत है, हर एक दिल्ली वासी की जीत है।

केजरीवाल जी और दिल्ली की जनता का संघर्ष रंग लाया..

दिल्ली को दिल्ली वाले चलाएंगे, पैराशूट से उतारे गये LG जैसे लोग नहीं

— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 11, 2023

 

Tags

AAPCentre-Delhi rowChief Justice DY Chandrachuddelhi governmentDelhi Govt vs LG RowDelhi Govt vs LG Supreme Court Verdictraghav chaddaSupreme Courtद‍िल्‍ली सरकारदिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्टराघव चड्ढासुप्रीम कोर्ट
विज्ञापन