नई दिल्ली. अयोध्या जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है. इस मामले में आखिरी 40वें दिन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में सुनवाई खत्म कर दी है. चीफ जस्टिस के 17 नवंबर को रिटायरमेंट से पहले अयोध्या राम मंदिर को लेकर फैसला आ जाएगा. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को कहा कि मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर तीन दिनों में लिखित जवाब कोर्ट में दें. वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने इकबाल की गजल मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन है, हिंदुस्थान हमारा, पढ़कर अपनी बहस खत्म की और सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वे हमें प्रोटेक्ट करें.
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पूर्व में बताया था कि अयोध्या मामले में सुनवाई 17 अक्टूबर को पूरी कर दी जाएगी. कोर्ट ने सभी पक्षों को दलील देने के लिए गुरुवार तक का समय दिया था. मगर सोमवार को कोर्ट की तरफ से कहा गया कि बुधवार यानी 16 अक्टूबर को ही इस मामले की बहस पूरी कर दी जाएगी.
बुधवार सुबह जब अयोध्या जमीन विवाद मामले की संविधान पीठ ने बहस शुरू की तो बता दिया था कि शाम 5 बजे तक बहस खत्म कर दी जाएगी. कोर्ट ने एक घंटे पहले यानी चार बजे ही बहस खत्म कर दी.
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार 16 अक्टूबर 2019 को अयोध्या केस में आखिरी दिन की सुनवाई में क्या-क्या हुआ, किस पक्ष ने क्या दलील दी और जस्टिस ने क्या कहा, यहां पढ़ें मिनट टू मिनट पूरी सुनवाई-
Also Read ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…