Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुप्रीम कोर्ट ने फिर ठुकराई ‘पद्मावती’ की रिलीज टालने की याचिका, कहा- सेंसर बोर्ड तय करेगा

सुप्रीम कोर्ट ने फिर ठुकराई ‘पद्मावती’ की रिलीज टालने की याचिका, कहा- सेंसर बोर्ड तय करेगा

फिल्म पद्मावती के विरोध में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को धमकी भी दी जा चुकी है. दीपिका की नाक काटने की धमकी दी गई तो वहीं रणवीर को टांगें तोड़ देने की बात कही गई.

Advertisement
  • November 20, 2017 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. लंबे समय से विवादों में घिरी हुई निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के रिलीज को टालने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने दूसरी बार भी ठुकरा दिया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि फिल्म की रिलीज को लेकर को कोई भी फैसला सेंसर बोर्ड करेगा. बता दें कि इससे पहले भी फिल्म पर रोक की ऐसी ही एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई से इंकार कर चुका है. कोर्ट का कहना था कि सेंसर बोर्ड अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए पूर्ण रूरप से स्वतंत्र है.

पहले दायर की गई याचिका में याचिकाकर्ता सिद्धराज सिंह चूडास्मा ने कहा था कि उन्हें आशंका है कि फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को जिस तरह दिखाया गया है वह राजपूत समाज का अपमान है. याचिकाकर्ता का कहना था कि राजपूत समाज को रिलीज से पहले फिल्म दिखाई जानी चाहिए ताकि वे फिल्म में ऐसे किसी गलत संदेश के न होने को सुनिश्चित कर सकें. याचिका में कहा गया था कि फिल्म निर्देशक ने कहानी को लेकर ज्यादा स्वतंत्रता से काम करते हुए राजपूत समाज के इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है.

वहीं शनिवार को फिल्म की रिलीज के लिए दिए गए आवेदन को सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन ने लौटा दिया था. जिसके बाद प्रोड्यूसर्स ने इसकी रिलीज 1 दिसंबर तक के लिए टाल दी है. हालांकि फिल्म के रिलीज की नई डेट अभी नहीं बताई गई है. गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों के जंजाल में उलझी हुई है. इस बीच फिल्म के कलाकार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को धमकी भी मिल चुकी है.

पद्मावती विवादः कट्टरपंथियों ने दीपिका को जिंदा जलाने का जारी किया फरमान, रखा 1 करोड़ का इनाम

पद्मावती विवाद: BJP नेता की रणवीर सिंह को धमकी, शब्द वापस लो वरना टांगें तोड़ देंगे

https://www.youtube.com/watch?v=f8plkJA116c

Tags

Advertisement