नई दिल्ली. अयोध्या राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई एक बार फिर टल गई है. सुप्रीम कोर्ट के अडिशनल रजिस्ट्रार लिस्टिंग की ओर से नोटिस जारी किए गए नोटिस के अनुसार, इस मामले की सुनवाई के लिए बनाई गई संवैधानिक बेंच में शामिल जस्टिस एस. ए. बोबडे 29 जनवरी को मौजूद नहीं रहेंगे, इस वजह से मामले की सुनवाई 29 जनवरी को नहीं होगी. हालांकि अभी तक कोई दूसरी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
1. चीफ जस्टिस रंजन गोगई ने राम मंदिर पर सुनवाई के लिए 5 जजों की सवैधानिक बेंच का गठन किया था. लेकिन उन जजों में से जस्टिस एस. ए. बोबडे के शामिल न होने के वजह से सुनवाई रोक दी गई है.
2. कुछ समय पहले अयोध्या मामले में जस्टिस यू. यू. ललित ने खुद को अलग कर लिया था. जिसके बाद फिर से नए जजों की बेंच का गठन किया गया था.
3. नई बेंच में जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर, जस्टिस एस. ए. बोबडे और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल थें. 29 जनवरी को सुनवाई होना तय माना जा रहा था लेकिन जस्टिस एस. ए. बोबडे के अनुपस्थिति के कारण ये सुनवाई भी नहीं होगी.
4. सुनवाई टलने की खबर आने से पहले पतंजलि के सह मालिक स्वामी रामदेव ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट या सरकार को निर्माण (राम मंदिर) के लिए कुछ करना चाहिए. अदालत द्वारा जल्द फैसले की तमाम संभावनाएं हैं, इसलिए मैं समझता हूं कि सरकार को कोई पहल करनी चाहिए.
5. वहीं बीते दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर को लेकर एक बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट से फैसला नहीं हो पा रहा तो हमे सौंपे हम 24 धंटे में इसका निपटारा करेंगे.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…