Supreme Court Rafale Deal Heraing Political Reactions: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को झटका देते हुए कहा कि पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. कोर्ट ने चुराए गए रक्षा दस्तावेजों को भी मान्य बताया है. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, बसपा सुप्रीमो मायावती और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
नई दिल्ली. राफेल डील मामले में सुप्रीम से नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने मंगलवार को पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार की आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि वह इस मामले में दस्तावेजों को देखेगा. दरअसल सरकार ने राफेल से जुड़े दस्तावेजों को विशेषाधिकार बताकर सबूत के तौर पर पेश किए जाने पर आपत्ति जताई थी.
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली 3 जजों की बेंच ने कहा कि ‘चुराए गए रक्षा दस्तावेज’ कोर्ट में मान्य हैं. चीफ जस्टिस ने कहा कि वह जल्द ही सुनवाई की तारीख के बारे में आदेश जारी करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वकील प्रशांत भूषण ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. फैसले के बाद अरुण शौरी ने कहा, हमारा तर्क था कि दस्तावेज रक्षा से जुड़े हैं, लिहाजा उनकी जांच होनी चाहिए. आपने सबूत मांगे थे, हमने दे दिया. लिहाजा कोर्ट ने हमारी याचिका को मंजूर कर सरकार के तर्क को खारिज कर दिया
The SC today rejected the objection of the Govt to considering what they called 'stolen' docs on the #RafaleDeal published by The Hindu, Caravan & Wire which exposed the Govt's claimsb& their lies given to the SC in sealed cover. Our review & appln for perjury will now be heard
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 10, 2019
कोर्ट को राफेल मामले में यह तय करना था कि जो रक्षा दस्तावेज लीक हुए थे, उस आधार पर रिव्यू पीटिशन पर सुनवाई होगी या नहीं. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस दौरान दलील में मोदी सरकार की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा था कि यह एक प्रिविलेज्ड दस्तावेज है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. इंडियन एविडेंस एक्ट के तहत सीक्रेट दस्तावेज पेश नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा था कि आरटीआई के तहत भी देश की संप्रभुत्ता से जुड़े केस को अपवाद माना गया है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले नेता: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, मोदी जी हर जगह कह रहे थे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राफेल में क्लीन चिट मिली है. आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि मोदी जी ने राफेल में चोरी की है, देश की सेना से धोखा किया है और अपना जुर्म छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदीजी आप झूठ बोलकर जितना चाहें भाग लें. लेकिन जल्द ही सच सामने आ जाएगा. राफेल घोटाले से जुड़े तार धीरे-धीरे बाहर आ रहे हैं और अब उसे छिपाने के लिए कोई ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट नहीं है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी/भ्रष्टाचार को छिपाने की मोदी सरकार की कोशिश विफल. सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी. संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें. वहीं कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि यह भारत की जीत है. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. सत्यमेव जयते.
मोदी जी हर जगह कह रहे थे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राफ़ेल में क्लीन चिट मिली है। आज के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से साबित हो गया कि मोदी जी ने राफ़ेल में चोरी की है, देश की सेना से धोखा किया है और अपना जुर्म छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया। https://t.co/9dup2BpEnq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2019
Modiji, you can run and lie as much as you want,
But sooner or later the truth comes out.
The skeletons in #RafaleScam are tumbling out one by one.
And now there is ‘no official secrets act’ to hide behind.
1/2— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 10, 2019
राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी/भ्रष्टाचार को छिपाने की पीएम श्री मोदी सरकार की कोशिश विफल। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए श्री मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें
— Mayawati (@Mayawati) April 10, 2019
This is a victory for India! We welcome the Supreme Court’s judgement to review the Rafale petition. Satyamev Jayate! 🇮🇳#RafaleDeal #ChowkidarChorHai https://t.co/DQMLcdYrr5
— Congress (@INCIndia) April 10, 2019
Supreme Court Rafale Deal Hearing: इन 10 पॉइंट्स से समझें राफेल डील की विवादों से बखेड़े तक की उड़ान