Supreme Court Diwali Firecrackers Ban Order: सुप्रीम कोर्ट 7 नवंबर को दिवाली से पहले मंगलवार 23 अक्टूबर को पटाखों की बिक्री पर बैन को लेकर अपना फैसला सुनाएगा. वायु प्रदूषण के बढ़े स्तर के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में दिवाली से पहले दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन उसके बावजूद दिल्ली और एनसीआर में बड़ी मात्रा में पटाखे जलाए गए थे. सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को पटाखों की बिक्री को लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण फैसला सुना सकता है.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट देश में पटाखे की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाने संबंधी याचिकाओं पर दिवाली से ठीक पहले मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा. पटाखे की ब्रिकी पर प्रतिबंध को लेकर कोर्ट में मामला लंबित है. लंबे समय से जारी सुनवाई के बाद अब पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने वाले इस मसले पर फैसले की घड़ी आ गई है. गौरतलब है कि दीपावली के समय पूरे देश में जमकर आतिशबाजी की जाती है. इसके अलावा शादी-ब्याह में भी पटाखे चलते हैं. आतिशबाजी से पैसे की बर्बादी के साथ-साथ वायु प्रदूषण होता है.
आतिशबाजी के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ जाता है कि सांस लेना मुश्किल होता है. ऐसे में भारत में पटाखे की ब्रिकी बंद कराने संबंधी कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई हैं. पटाखे की ब्रिकी पर प्रतिबंध का मामला प्रकृति के साथ-साथ लाखों लोगों की आजीविका से भी जुड़ा है. भारत में हजारों की संख्या में लोग पटाखे के व्यापार से जुड़े है. ऐसे में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर हजारों परिवारों की निगाहें भी टिकी होंगी.
हवा में प्रदूषण के स्तर की बढ़ोतरी के बाद साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पटाखों की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया था. हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने ऑनलाइन पटाखों की ब्रिकी पर 15 नंवबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. सोमवार को जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिल्ली की हवा का स्तर खतरनाक है. सोमवार को दिल्ली की हवा की रेटिंग 237 है जो खतरनाक है.
पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध पर पिछले साल की महत्वपूर्ण खबरें नीचे पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट के पटाखा बैन के बावजूद दिल्ली में 9 गुना बढ़ा प्रदूषण का स्तर
दिवाली प्रदूषण 2017: दिल्ली, मुंबई और चेन्नई की हवा में घुला जहर, बैन के बावजूद जमकर चले पटाखे
दिवाली में पटाखा बैन पर सुप्रीम कोर्ट बोला- लोगों को साथ लाने के लिए पटाखे की जरूरत नहीं
नए साल पर पटाखा बैन को लेकर पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
देश भर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
वायु प्रदूषण से दिमाग को खतरा, मैथ्य स्किल भी होती है कमजोरः स्टडी