देश-प्रदेश

Supreme Court on Corona Crisis: सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार की लगाई फटकार, पूछा- प्लान क्या है?

नई दिल्ली/ कोरोना पर हालत बेकाबू होते जा रहे है। दिन पर दिन नए केस रिकॉर्ड तोड़ रहे है थमने का नाम ही नही ले रहा है। बिगड़ते हालात को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड और जरूरी दवाइयों की किल्लत को देखते हुए नोटिस लिया है।

चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने गुरुवार को कहा कि हालात डरावने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चार अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार से नेशनल प्लान मांगा है. इसमें पहला- ऑक्सीजन की सप्लाई, दूसरा- दवाओं की सप्लाई, तीसरा- वैक्सीन देने का तरीका और प्रक्रिया और चौथा- लॉकडाउन करने का अधिकार सिर्फ राज्य सरकार को हो, कोर्ट को नहीं। यह ज्यूडिशियल फैसला नहीं होना चाहिए। फिर भी हम लॉकडाउन लगाने के हाईकोर्ट के न्यायिक अधिकारों पर गौर करेंगे। इस मामले में अब 23 अप्रैल को यानी कल सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में छह अलग अलग हाई कोर्ट यानी दिल्ली, बॉम्बे, सिक्किम, मध्यप्रदेश, कलकत्ता और इलाहाबाद हाईकोर्ट में कोरोना संकट पर सुनवाई चल रही है। इससे कन्फ्यूजन पैदा हो सकता है। एक हाई कोर्ट को लगता है कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में प्राथमिकता है, एक को लगता है कि उनका अधिकार क्षेत्र है। बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वे इस मुद्दे पर नेशनल प्लान बताएं। हाईकोर्ट्स को भी इस बारे में बताएं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र को अपने आदेशों का सख्ती से पालन करवाना चाहिए। सरकार अगर चाहे तो धरती-आसमान एक कर सकती है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने इससे पहले केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘गिड़गिडाइए, उधार लीजिए या फिर चोरी करिए, लेकिन ऑक्सीजन लेकर आइए, हम मरीजों को मरते नहीं देख सकते। बुधवार को दिल्ली के कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की तत्काल जरूरत के संबंध में सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने ये कड़ी टिप्पणी की थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद सरकार से कहा था कि कोविड के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली के हॉस्पिटल को किसी भी तरह से ऑक्सीजन मुहैया करवाई जाएं। कोर्ट ने आगे कहा कि केंद्र हालात की गंभीरता को क्यों नहीं समझ रहा। अदालत ने नासिक में ऑक्सीजन से हुई मौतों का जिक्र भी किया। वहीं आगे कहा कि अगर टाटा कंपनी अपने ऑक्सीजन कोटे को डायवर्ट कर सकती है, तो दूसरे ऐसा क्यों नहीं कर सकते? क्या इंसानियत की कोई जगह नहीं बची है? ये हास्यास्पद है।

Oxygen Crisis in India: कोरोना महामारी से बचाने के लिए भारतीय वायु सेना आई आगे, दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन और दवाओं को एयरलिफ्ट करना शुरू

Haryana Oxygen Crisis: हरियाणा में आक्सीजन की कमी से मर रहे लोग- आप के विधायक ने केंद्र सरकार से की राजधर्म निभाने की अपील

Aanchal Pandey

Recent Posts

मराठा शिंदे और अभिमन्यु फडणवीस के बीच फंसा महाराष्ट्र सीएम पद का पेंच, किसके सिर सजेगा ताज?

महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…

15 minutes ago

8वीं के बच्चे को शराब पिलाई, फिर टीचर ने 20 बार बनाए संबंध, जानिए क्या हुआ अंजाम

अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…

38 minutes ago

दो तूफ़ान मचाएंगे इन राज्यों में तबाही, फटाफट पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…

40 minutes ago

ये 4 राशियां होने वाली हैं मालामाल, सूर्य के गोचर से होगा तगड़ा लाभ, हर कार्य में मिलेगी दुगनी तरक्की

सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…

1 hour ago