Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Supreme Court on CBI Plea: सुप्रीम कोर्ट में ममता बनर्जी बनाम सीबीआई मामले में आज क्या-क्या हुआ, जानिए

Supreme Court on CBI Plea: सुप्रीम कोर्ट में ममता बनर्जी बनाम सीबीआई मामले में आज क्या-क्या हुआ, जानिए

Supreme Court on CBI Plea: ममता बनर्जी को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने में दिक्कत क्या है? मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी. कोर्ट ने अवमानना मामले में प.बंगाल के डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी और राजीव कुमार को नोटिस जारी किया है.

Advertisement
rajiv kumar
  • February 5, 2019 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ममता बनर्जी बनाम सीबीआई मामले में टीएमसी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को झटका दिया. सारदा चिट फंड घोटाला मामले में कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया है. वह मेघालय के शिलॉन्ग में सीबीआई के सामने पेश होंगे. इस मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं करेगी और मानहानि याचिका पर कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी, मुख्य सचिव और कोलकाता पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजा है.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सीबीआई से यह साबित करने को कहा था कि राजीव कुमार ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है. आज सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि सीबीआई के सामने राजीव कुमार को पेश होने में दिक्कत क्या है? कोर्ट ने यह भी पूछा कि प. बंगाल सरकार को हमारे जांच आदेश से कैसी परेशानी है? सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि सारदा चिट फंड मामले में एसआईटी ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की. बंगाल में संवैधानिक संस्थाएं चरमरा गई हैं.

अटॉर्नी जनरल ने कहा कि लैपटॉप और डाटा को भी एसआईटी संभाल नहीं पाई. वहीं ममता बनर्जी सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीबीआई का मकसद सिर्फ कोलकाता पुलिस कमिश्नर को परेशान करना है. वहीं राजीव कुमार के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होने के कारण कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. सीबीआई पूछताछ के खिलाफ राजीव कुमार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अंतरिम राहत की गुहार लगाई थी. कोर्ट ने इस पर बुधवार को सुनवाई की इजाजत दी थी.

क्या है मामला: सारदा चिट फंड मामले में सीबीआई की 40 अफसरों की टीम रविवार शाम राजीव कुमार से पूछताछ करने उनके घर गई थी. लेकिन कोलकाता पुलिस ने सीबीआई की टीम को ही हिरासत में ले लिया. इसके बाद ममता बनर्जी रात 8.30 बजे से ही धरने पर बैठी हुई हैं. उनके संविधान बचाओ विरोध प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है.

Kolkata Police Detains CBI Social Reactions: चिट फंड केस में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को अरेस्ट करने गई सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में लिया तो लोग बोले- ये तो अदालत की अवमानना है

CM Mamata Banerjee Attacks Narendra Modi: सीएम ममता बनर्जी की नरेंद्र मोदी सरकार को धमकी, केंद्र के पास धारा 356 है तो मेरे पास धारा 144

 

Tags

Advertisement