Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई आज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि के साइंटिफिक सर्वे की मांग को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की इस याचिका पर 22 सितंबर को सुनवाई करेगा.

दरअसल कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने इस साल के जुलाई महीने में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें मांग की थी कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित शाही ईदगाह का साइंटिफिक सर्वे कराया जाए. इस याचिका पर हाईकोर्ट में खारिज हो गया था, लेकिन इस फैसले को ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. इसी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

13.37 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा है विवाद

आपको बता दें कि 13.37 एकड़ जमीन को लेकर यह विवाद चल रहा है. वहीं 10.9 एकड़ जमीन श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के पास है और शेष जमीन शाही ईदगार के निकट है. कई संगठनों की तरफ से आरोप लगाया गया है कि अवैध तरीके से शाही ईदगाह को बनाया गया है. इस मामले में कई याचिकाएं दाखिल हुई हैं जिसमें से मथुरा कोर्ट में कुछ याचिकाओं की सुनवाई चल रही है. शाही ईदगाह परिसर के साइंटिफिक सर्वे की मांग को लेकर इन्हीं में एक याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी जो खारिज हो गया था. वहीँ इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

Tags

Hearing of Mathura Shri Krishna Janmabhoomi casekrishna janmabhoomiMathura Shri Krishna Janmabhoomi caseshri krishna janmabhoomi caseShri Krishna Janmabhoomi case in Supreme courtश्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की ताजी न्यूजश्रीकृष्ण जन्मभूमि केस सुनवाईसुप्रीम कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस सुनवाई
विज्ञापन