October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जज, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ, जानें कौन हैं ये
सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जज, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ, जानें कौन हैं ये

सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जज, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ, जानें कौन हैं ये

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : July 18, 2024, 8:50 pm IST
  • Google News

Supreme Court 2 New Judge: गुरुवार, 18 जुलाई 2024 का दिन सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में दर्ज हो गया। इस दिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नोंगमईकापम कोटिस्वर सिंह और मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर. महादेवन ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दोनों न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। । इनकी नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 हो गई है, जो न्यायालय की कार्यक्षमता और न्याय वितरण में नई ऊर्जा और विविधता लेकर आएगी।

जजों की संख्या हुई 34

न्यायमूर्ति कोटिस्वर सिंह और आर. महादेवन की पदोन्नति को 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के कुछ दिनों बाद ही मंजूरी मिल गई थी। इनके शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गई है।

कौन हैं न्यायमूर्ति आर. महादेवन?

न्यायमूर्ति महादेवन तमिलनाडु के एक पिछड़े समुदाय से हैं और उनका कानूनी करियर मद्रास उच्च न्यायालय में रहा है। वे मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे हैं। फरवरी 2023 में, उन्होंने आरएसएस के प्रस्तावित राज्यव्यापी मार्च पर शर्तें लगाने वाले आदेश को खारिज कर दिया था।

कौन हैं न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह?

न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह मणिपुर से हैं और वे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने वाले मणिपुर के पहले व्यक्ति हैं। उनका कानूनी करियर गुवाहटी उच्च न्यायालय और मणिपुर उच्च न्यायालय में रहा है। उन्होंने 2011 में गुवाहटी हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी और 2013 में मणिपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने थे।

 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में महंगाई की मार: 800 रुपये किलो आटा, 900 रुपये लीटर तेल

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन