Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Supreme Court Fines Tejashwi Yadav Social Reactions: सुप्रीम कोर्ट ने जुर्माना लगाकर तेजस्वी यादव को दिया बंगला खाली करने का आदेश, यूजर्स बोले- गई भैंस पानी में

Supreme Court Fines Tejashwi Yadav Social Reactions: सुप्रीम कोर्ट ने जुर्माना लगाकर तेजस्वी यादव को दिया बंगला खाली करने का आदेश, यूजर्स बोले- गई भैंस पानी में

Supreme Court Fines Tejashwi Yadav Social Reactions: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार राजद के नेता तेजस्वी यादव की याचिका को खारीज कर दिया है जो बिहार सरकार के आदेश के खिलाफ दायर की गई थी. बिहार सरकार ने तेजस्वी यादव को सरकारी बंगला खाली करने के आदेश दिए थे. इस आदेश के खिलाफ दायर याचिका को खारीज करने के साथ ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने तेजस्वी यादव पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.

Advertisement
Supreme Court Fines Tejashwi Yadav Social Reactions
  • February 8, 2019 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने आज बिहार राजद नेता तेजस्वी यादव को बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी यादव की याचिका खारिज करते हुए उन्हें पटना स्थित सरकारी बंगला खाली करने के लिए कहा है. तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी. बिहार सरकार पहले ही तेजस्वी यादव को सरकारी बंगला खाली करने के आदेश दे चुकी थी. तेजस्वी यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तेजस्वी यादव को सरकारी बंगला खाली करना होगा और साथ ही उन्हें 50,000 रुपये की रकम भी चुकानी होगी. बता दें कि पटना के 5 देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला तेजस्वी यादव को बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद दिया गया था. हालांकि उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन अपना बंगला खाली नहीं किया.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. ज्यादातर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की सराहना की है. कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि गई भैंस पानी में. कुछ लोगों का कहना है कि यदि तेजस्वी कुछ पढ़ाई कर लेते तो सरकारी काम भी उन्हें समझ आते की सरकारी बंगला किसी का नहीं होता. वहीं एक ट्विटर यूजर ने बिहार में हुए महागठबंधन को लेकर भी कहा कि ये ठगबंधन यानि की चोरों का गठबंधन है. एक यूजर ने सुप्रीम कोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि अच्छा किया इन्हें भगा दिया. इन्हें सब फ्री में चाहिए.

यहां पढ़ें लोगों के ट्वीट्स

https://twitter.com/shirya_341/status/1093746673766055938

https://twitter.com/iamdecipherable/status/1093747036233490432

https://twitter.com/krishnapandey60/status/1093747407970435072

https://twitter.com/DiskNewton/status/1093746599145164800

Supreme Court on Mayawati: मायावती को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मूर्तियों पर खर्च होने वाला पैसा लौटना चाहिए

Supreme Court Dismiss Tejashwi Yadav Plea: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बंगला खाली करने का आदेश, लगाया 50 हजार का जुर्माना

Tags

Advertisement