Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE पेपर लीक मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

CBSE पेपर लीक मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

सीबीएसई बोर्ड पेपर लीक लीक मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. बता दें पेपर लीक मामले में पुलिस अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement
Supreme Court
  • April 4, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर लीक मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का निर्देश देने से भी इंकार कर दिया. शीर्ष अदालत का कहना है इस मामले में जांच के आदेश देने कोर्ट ने अधिकार क्षेत्र से बाहर है. ये सीबीएसई का डिस्क्रिशन है.

बता दें कि पेपर लीक मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि वो दोबारा परीक्षा नहीं देना चाहते. मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर पर पेपर तीन वर्जन्स में नहीं बल्कि केवल एक प्रश्ननपत्र में ही भेजे गए थे जिससे पेपर आसानी से लीक हो गया. पेपर लीक होने के बाद फुलप्रूफ सिस्टम माना जाने वाले सीबीएसई पर अपनी परीक्षा प्रणाली में दोबारा विचार किए जाने का दवाब बढ़ रहा है.

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पेपर लीक होने के बाद बोर्ड ने अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा 25 अप्रैल को कराने का ऐलान कर दिया है. वहीं 10वीं की परीक्षा दोबारा नहीं होगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव ने अनिल स्वरूप ने दी.

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक मामलाः कोर्ट की निगरानी में जांच के लिए ‘ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन’ ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

SC/ST एक्टः देशभर में दलित संगठनों का आज भारत बंद, केंद्र सरकार SC में दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका

Tags

Advertisement