नई दिल्ली. दिवाली पर देश की राजधानी दिल्ली में शोर मचाने वाले और प्रदूषण फैलाने वाले बम-पटाखों की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. हालांकि दिल्ली में ग्रीन पटाखों के साथ ही दीपावली फूलझड़ी और अनार बेच सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर पाबंदी है. हालांकि दिल्ली पुलिस विभाग ने राजधानी के लोगों को ग्रीन पटाखों के साथ-साथ अनार और फुलझड़ी जैसे पटाखों की बिक्री और उपयोग पर छूट दी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी स्टांप और पुलिस द्वारा जारी क्यूआर कोड के बिना पटाखे बेचता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा कि ग्रीन पटाखों और अनार-फूलझड़ी के अलावा यदि कोई भी विक्रेता पटाखा बेचते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सरकार का कहना है कि ग्रीन पटाखों से आम पटाखों की तुलना में 30 प्रतिशत कम वायु प्रदूषण होता है. प्रदूषित हवा वर्तमान में दिल्ली एनसीआर और आस-पास के इलाकों में प्रमुख समस्या बन रहा है.
वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने भी पटाखों पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया था. सीपीसीबी ने लोगों से इस दिवाली पटाखे न जलाने की अपील की है.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दीपावली पर लोगों को पटाखे पर पाबंदी में दो घंटे की छूट दी थी. कोर्ट ने देशभर में दिवाली की शाम 8 बजे से 10 बजे तक, सिर्फ दो घंटे ही पटाखे छोड़ने की इजाजत दी थी.
इस साल दिल्ली में पटाखों पर लगी पाबंदी के बाद ग्रीन पटाखों की बिक्री पर जोर दिया गया. हालांकि मांग की अनुरूप सप्लाई न होने के चलते दिल्ली में ग्रीन पटाखों की मारामारी है. इसलिए अनार और फूलझड़ी जैसे पटाखे जो कम शोर और प्रदूषण फैलाते हैं, कि उपयोग को मंजूरी दी गई है.
दिल्ली और एनसीआर की आबोहवा हुई खराब, दिल्ली में प्रदूषण के मार से लोगों का रहना हुआ दूभर
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…