Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुप्रीम कोर्ट: CJI दीपक मिश्रा ने जारी किया नया रोस्टर, खुद करेंगे जनहित याचिकाओं पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट: CJI दीपक मिश्रा ने जारी किया नया रोस्टर, खुद करेंगे जनहित याचिकाओं पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई के लिए नया रोस्टर जारी कर दिया गया है. नए रोस्टर के अनुसार चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ही पीआईएल पर सुनवाई करेंगे. नया रोस्टर 2 जुलाई से लागू होगा.

Advertisement
गौरक्षा हिंसा, सुप्रीम कोर्ट
  • June 24, 2018 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस जे चेलामेश्वर के रिटायर होने के बाद मामलों की सुनवाई के लिए नया रोस्टर जारी किया है. सीजेआई दीपक मिश्रा ने नया रोस्टर जारी किया है. ये रोस्टर दो जुलाई से प्रभावी होगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पहला रोस्टर पांच फरवरी को जारी किया था. नए रोस्टर के अनुसार चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ही जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे. पहले रोस्टर की तरह दूसरा रोस्टर भी मामलों की श्रेणी के हिसाब से बनाया गया है.

इस नए रोस्टर के मुताबिक चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा जनहित याचिका, चुनाव संबंधी याचिका, कोर्ट की अवमानना से संबंधित याचिका, सामाजिक न्याय, आपराधिक मामले, संवैधानिक पदों पर नियुक्ति सहित अन्य मामलों की सुनवाई करेंगे. वहीं सुप्रीम कोर्ट में दूसरे सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस रंजन गोगोई के पास कोर्ट की अवमानना, धार्मिक मामले, पर्सनल लॉ, बैंकिंग, सरकारी ठेके, आपराधिक, श्रम, टैक्स , भूमि अधिग्रहण, सिविल, सामान्य पैसों के मामले, न्यायिक अधिकारियों से जुड़े मामले, सरकारी ठेके व एक्साइज के अलावा RBI, SEBI आदि मामले रहेंगे.

वहीं तीसरे नंबर के जज जस्टिस मदन बी लोकुर के पास वन के सरंक्षण के मामले, भूमि, जल, पेड़ समेत पर्यावरण संबंधी केस, पैरामिलेट्री फ़ोर्स, सेना, धार्मिक मामले आदि रहेंगे. कोर्ट में चौथे नंबर के जज जस्टिस कुरियन के पास श्रम, रेंट एक्ट, फैमिली लॉ, पर्सनल लॉ, धार्मिक मामले, अदालत की अवमानना के मामले सुनेंगे. पांचवे नंबर के जज जस्टिस ए के सीकरी के पास चुनाव संबंधी याचिका, अपराध, पर्सनल लॉ, आपराधिक, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, निचली अदालत, ट्रिब्युनल के कर्मियों संबंधी मामले व अवमानना संबंधी मामले होंगे.

यूपी, बिहार और झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का रास्ता साफ, SC ने दी MBBS में दाखिले की इजाजत

सरकारी बंगले के AC-टाइल्स साथ ले गए अखिलेश यादव, BJP बोली- SP ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया

Tags

Advertisement