Supreme Court CBI Hearing Political Reactions: आज सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की याचिका पर सुनवाई की गई जिसमें मांग की गई थी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार शारदा चिट फंड मामले में सहयोग दें. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होना होगा लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. राजीव कुमार के पक्ष में खड़ी ममता बनर्जी ने इसे नैतिक जीत करार दिया है.
नई दिल्ली. आज सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सीबीआई मामले में सुनवाई की है. सोमवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि शारदा चिट फंड मामले की जांच में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार सहयोग नहीं कर रहे हैं. साथ ही कहा गया था कि राजीव कुमार ने इस मामले में सबूत मिटाने की कोशिश की है. इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजीव कुमार को सीबीआई गिरफ्तार नहीं करेगी बल्कि राजीव कुमार को खुद सीबीआई के सामने पेश होना होगा. इसके अलावा आदेश दिए गए हैं कि राजीव कुमार शारदा चिट फंड मामले में जांच को दौरान सीबीआई के साथ मौजूद रहें और उन्हें पूर्ण सहयोग दें.