Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Supreme court Ayodhya Ram Mandir Social Reactions: अयोध्या राम मंदिर मामला सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए भेजा, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- मंदिर वहीं बनाएंगे

Supreme court Ayodhya Ram Mandir Social Reactions: अयोध्या राम मंदिर मामला सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए भेजा, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- मंदिर वहीं बनाएंगे

Supreme court Ayodhya Ram Mandir Social Reactions: अयोध्या राम मंदिर मामले को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मध्यस्थता के लिए भेज दिया. कोर्ट ने 3 सदस्यों का पैनल गठित किया है, जिसकी कमान जस्टिस एफएमआई कलीफुल्ला को सौंपी गई है. अन्य दो सदस्य श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचू हैं. कोर्ट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. जानिए लोगों के कमेंट्स.

Advertisement
Ayodhya Ram mandir case
  • March 8, 2019 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अयोध्या राम मंदिर मामले को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मध्यस्थता के लिए भेज दिया. कोर्ट ने जस्टिस एफएमआई कलीफुल्ला की अगुआई में तीन सदस्यों का पैनल गठित किया है, जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचू शामिल हैं. मध्यस्थता की प्रक्रिया एक हफ्ते में फैजाबाद में शुरू होगी और पैनल को 8 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. कोर्ट ने मध्यस्थता की मीडिया द्वारा रिपोर्टिंग पर बैन लगा दिया है. कोर्ट ने जस्टिस खलीफुल्लाह की अगुआई में यह पैनल इसलिए गठित किया है ताकि मामला का समाधान कोर्ट के बाहर निकाला जा सके.

कोर्ट ने यूपी सरकार को आदेश दिया कि वह मध्यस्थों को फैजाबाद में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराए. सारी कार्यवाही कैमरे के सामने होगी और मध्यस्थ चाहें तो कानूनी सलाह भी ले सकते हैं. कोर्ट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. @dhuria21 नाम के यूजर ने लिखा, मंदिर वहीं बनाएंगे. @NadeemRamAli ने लिखा, अगर भाजपा प्रचंड बहुमत के बाद भी मंदिर नहीं बनवा सकती तो भाजपा को वोट क्यों?

@UmangBajpai12 ने लिखा, बातचीत की कोशिश कितनी बार हुई, अगर होना होता तो शायर दो जाता. अगर सुप्रीम कोर्ट फैसला देने में सक्षम नहीं है तो कह दे कोई रास्ता ढूंढा जाएगा. कम से कम समय तो बर्बाद नहीं होगा. @badshahbhai52 ने लिखा, कोर्ट को यह ही करना था तो फिर इतने दिनों से देश का कीमती समय बर्बाद किया क्यों?
@UP25se ने लिखा, एक मंदिर सुप्रीम कोर्ट में भी बनवाना पड़ेगा. @Mousim_11 ने लिखा, चुनाव सामने हैं. नेताओं के जाल में मत फंस जाना. दिल में भगवान या अल्लाह के लिए जो प्यार है, उसे भगवान और अल्लाह जानता है. उसके लिए खउदके बीच में लड़ मत जाना. अगर मस्जिद बन गया और कोई हिंदू मारा गया तो अल्लाह की नजरों में उल्टा गिर जाओगे.

देखें सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:

https://twitter.com/dhuria21/status/1103889531986575362

https://twitter.com/rahil_ka07/status/1103894009406058496

https://twitter.com/badshahbhai52/status/1103891762974613509

Supreme Court On Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर मामले में होगी मध्यस्थता, जानिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

Supreme Court Ayodhya Ram Mandir Hearing: अयोध्या राम मंदिर विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए भेजा, जस्टिस एफएमआई खलीफुल्ला, श्री श्री रविशंकर और श्रीराम पंचु होंगे मध्यस्थ

Tags

Advertisement