नई दिल्ली: गुरुवार (9 नवंबर) को सुप्रीम कोर्ट में 3 नए जज नियुक्त किए गए हैं। विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।
विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर जजों की नियुक्ति की घोषणा की। उन्होंने नियुक्त किए गए तीनों नए न्यायाधीशों के नाम बताए। ये नाम हैं- दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता।
सोमवार (6 नवंबर) को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से नए न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी।
सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम ने अपने इस प्रस्ताव में लिखा था कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे जजों पर काम का बोझ बढ़ गया है। इसे मद्देनजर रखते हुए कॉलेजियम ने सभी तीन मौजूदा रिक्तियों को भरने का निर्णय लिया है।
कॉलेजियम ने अपने इस प्रस्ताव में यह भी बताया था कि उसने इन 3 नए जजों के नियुक्ति के लिए हाई कोर्ट के पात्र मुख्य न्यायाधीशों और वरिष्ठ जजों के नामों पर विचार-विमर्श किया। इसके बाद ही ये नाम भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें : Elvish yadav:एल्विश और राहुल को आमने – सामने बैठाकर पूछताछ करेगी पुलिस, मांगी जा सकती है सपेरों कि कस्टडी रिमांड
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों की संख्या को मंजूरी मिली हुई है। अभी तक यहां 31 जज थे, अब नई 3 नियुक्तियों के बाद 34 पूरे हो जाएंगे।
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…