हिंसा पर उतरे उद्धव ठाकरे के ससर्थक, बागी विधायक सावंत के घर की तोड़फोड़

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल के पांचवे दिन शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ करने की खबर सामने आ रही है। हिंसा कि सामने आयी तस्वीरों में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के हाथों में शिवसेना के झंडे और बाला साहेब ठाकरे के पोस्टर भी दिखाई […]

Advertisement
हिंसा पर उतरे उद्धव ठाकरे के ससर्थक, बागी विधायक सावंत के घर की तोड़फोड़

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 25, 2022 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल के पांचवे दिन शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ करने की खबर सामने आ रही है। हिंसा कि सामने आयी तस्वीरों में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के हाथों में शिवसेना के झंडे और बाला साहेब ठाकरे के पोस्टर भी दिखाई दिए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे हम तुम्हारे साथ है के नारे भी लगाए।

बता दें कि हिंसा के बीच में एकनाथ शिंदे ने पत्र लिखकर कहा है कि यदि विधायकों को कुछ भी हुआ, तो उसके जिम्मेदार उद्धव और आदित्य ठाकरे होंगे।

भाजपा करेगी सहयोगी दलों के साथ बैठक

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी आद यानी शनीवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति तय करेंगे। वे कुछ देर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात कर सकते हैं।

ठाणे में कानून-व्यवस्था कड़ी

एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 30 जून तक कानून-व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। इलाके में लाठी, पोस्टर जलाना, हथियार, , पुतला जलाने पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान नारे लगाने या स्पीकर पर गाने बजाने की भी अनुमति पर भी रोक लगा दी गई है।

 

उद्धव-पवार में 2 घंटे चली मीटिंग खत्म

मातोश्री में महा विकास अघाड़ी गठबंधन के प्रमुख सहयोगी NCP और उद्धव ठाकरे के बीच 2 घंटे चली बैठक खत्म हो गई है। इसमें NCP चीफ शरद पवार, कैबिनेट मिनिस्टर जयंत पाटिल, डिप्टी सीएम अजीत पवार,  पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और संजय राउत शामिल थें।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

 

Advertisement