नई दिल्ली: 15 नवंबर 2024 यानी आज रात को, साल का आखिरी सुपरमून दिखने वाला है। ये सुपरमून रात में पूरे आसमान को अपनी अद्भुत चमक से भर देगा। यह न सिर्फ एक सुपरमून होगा बल्कि इसे और भी खास बनाएगा ‘सेवन सिस्टर्स’ तारा समूह, जिसे प्लीएडीज़ (Pleiades) भी कहा जाता है। सुपरमून के पास यह तारा समूह काफी नजदीक दिखाई देगा। इससे जिससे यह नजारा और भी ज्यादा आकर्षक और दुर्लभ हो जाएगा।
सुपरमून आसमान में तब दिखता है जब चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे करीब वाले बिंदु, जिसे पेरीगी (Perigee) कहा जाता है, पर होता है और यह स्थिति पूर्णिमा के दिन बनती है। इस दौरान, चंद्रमा 30% अधिक चमकीला और सामान्य से 14% बड़ा दिखाई देता है। इस सुपरमून को आप अपनी खुली आंखों से भी आसमान से देख सकते हैं। यह विशेषता चंद्रमा को और भी ज्यादा आकर्षक और विशाल बना देती है। 15-16 नवंबर की रात को भारत में यह अद्भुत नजारा देखा जा सकेगा। रात 2:58 बजे से यानी सुपरमून भारतीय समयानुसार अपने चरम पर रहेगा। हालांकि, इसे देखने का भारत में सबसे अच्छा समय 16 नवंबर की शाम सूरज ढलने के बाद होगा। जैसे ही सूर्यास्त होगा, चांद उगता हुआ नजर आएगा और अगले 20-30 मिनट तक अपनी पूरी चमक और विशालता के साथ आसमान में छा जाएगा।
इस साल दिखने वाला सुपरमून इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके साथ ‘सेवन सिस्टर्स’ तारा समूह या प्लीएडीज़ भी दिखाई देने वाला है। यह तारा समूह 16 नवंबर की शाम चांद के दाईं ओर ऊपर की तरफ नजर आएगा। इसको टेलीस्कोप या दूरबीन से देखने पर यह नजारा और भी भव्य और खूबसूरत लगेगा। यह तारा समूह ब्रह्मांड में एक रहस्यमयी और काफी अनोखी जगह रखता है और चंद्रमा के साथ इसका मेल देखने के लिए खगोल प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहेगा।
आपको इस साल के सुपरमून को देखने के लिए किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं है, परंतु इसे अधिक विस्तार और स्पष्ट रूप से देखने के लिए एक साधारण दूरबीन या टेलीस्कोप का प्रयोग कर सकते हैं। इसको ऐसे देखने से ‘सेवन सिस्टर्स’ तारा समूह का नजारा आपको पहले से भी ज्यादा साफ दिखाई देगा। हालांकि, यदि आपको पास दूरबीन या टेलीस्कोप दोनों में से कुछ नहीं है, तो आप खुले आसमान में यह दृश्य बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं।
Also Read…
दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक, AQI 400 के पार, आज कार्तिक पूर्णिमा पर करें गंगा स्नान
आखिर क्यों छोड़ा कपिल शर्मा का शो, नवजोत सिंह सिद्धू ने किया चौकानें वाला खुलासा
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…