Sunny Leone Biopic Review: पहली ब्लू फिल्म देखने के बाद, गुरुनानक की तस्वीर के सामने क्या बोलीं सनी लियोनी इसे देखने के लिए आज रिलीज हुई फैंस को सनी लियोनी की बायोपिक 'करनजीत सिंह कौर, एन अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' देखना होगा. सनी के पॉर्नस्टार बनने से लेकर डैनियल वेबर के उनकी लाइफ में एंट्री कैसे हुई इस बारें में जानने का मौका मिलेगा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सनी लियोनी की बायोपिक ‘करनजीत सिंह कौर, एन अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ आज रिलीज हो चुकी है। इसे आप Zee5 पर देख सकते हैं, जो नेटफ्लिक्स की तरह का एक इंटरनेट प्लेटफॉर्म है, जी मीडिया समूह का है। सनी की जिंदगी की पूरी कहानी एक टीवी/वेब सीरीज में बनाई गई है, जिसे डायरेक्ट किया है आशिक बनाया आपने और टेबल नं.21 जैसी फिल्मों के डायरेक्टर आदित्य दत्त ने। ये वही बायोपिक है, जिसको लेकर सिख संगठन एसजीपीसी ने सनी लियोनी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है.
अभी Zee5 ने केवल पहला सीजन रिलीज किया है, और ये सीजन भी दस एपिसोड का है। हर एपिसोड 22 से 24 मिनट का है। सनी लियोन की किशोरावास्था का रोल रयासा नाम की एक लडकी ने किया है, लेकिन उसके बाद यानी 18 साल से बाद का रोल सनी ने खुद किया है। सनी के भाई संदीप के रोल में करमवीर सिंह लाम्बा है। जबकि फादर जसपाल सिंह के रोल में नई रामायण में जनक का रोल करने वाले विजय जसजीत आनंद हैं। इस बायोपिक में सनी के अलावा केवल दो चेहरे ही जाने पहचाने आपको दिखेंगे। एक ग्रुशा सिंह है, जिनको आप कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में देख चुके हैं. जो सनी की एल्कोहलिक मां के रोल में है और टीवी एंकर अनुपम चौबे के रोल मे राज अर्जुन हैं, जिन्हें आपने रईस और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में देखा होगा। सीक्रेट सुपरस्टार में वो लडकी के पिता के रोल में थे। ग्रुशा और राज अर्जुन के साथ करमवीर लाम्बा की एक्टिंग काबिले तारीफ है।
कहानी का प्रजेंटेशन इस तरह से किया गया है कि एक टीवी इंटरव्यू के जरिए सनी अपनी पूरी कहानी सुनाती है। लोगों को याद होगा कि एक अंग्रेजी टीवी एंकर ने सनी के प्रोफेशन को लेकर एक अजीब सवाल पूछा था, जिसके चलते सारे सेलेब्रिटीज ने उस दिन उस एंकर की ट्विटर पर जमकर क्लास लगाई थी, काफी आलोचना की थी. चौबे उनका भी सरनेम था। इसी इंटरव्यू में वो सब आरोप सनी पर लगते हैं, जो आम पब्लिक लगाती है और सनी उनके जवाब देती है।
दरअसल ये संजू की तरह की बायोपिक है, बस ये वेबसीरीज में है और वो बड़े परदे के लिए बनी थी। उसमें बायोग्राफी राइटर को संजू कहानी सुनाता है, इसमें सनी एक टीवी एंकर को अपनी कहानी सुनाती है। उसमें भी आरोप संजू पर काफी थे, कई वो मानता भी है, लेकिन कहता है–मैं कुछ भी हो सकता हूं टेररिस्ट नहीं। तो इसी तरह सनी भी इसी तरह का रिएक्शन देती है, जब उसे प्रोस्टीट्यूट कहा जाता है।
सनी के फैंस को इस वेब सीरीज के जरिए काफी कुछ ऐसा पता चलेगा जो शायद उन्हें नहीं पता होगाा, जैसे सनी का नाम करनजीत से सनी कैसे पड़ा, सनी के घर में गोगू कौन है, सनी के माता पिता का क्या रिएक्शन था जब उन्हें सनी के बारे में पता चला, सनी ने पहली किस, पहला सैक्स आदि कब किए, सनी का भाई उसके ऑटोग्राफ से पैसे कैसे कमाता था, पोर्न स्टार बनने से पहले सनी ने अखबार बेचने से लेकर नर्सिग, एकाउंटिग, पेंटिंग जैसे काम भी किए। डेनियल कैसे उसकी जिंदगी में आया, उससे पहले कौन कौन आया आदि। इस सीरीज के पहले साीजन में तीन गाने भी हैं, एक सनी पर फिल्माया गया है, बोल हैं बेबी आई एम हॉट, आई गॉट। जबकि बाकी दो रोमांटिक सोंग्स हैं।
इस सीरीज को देखकर आपको ये भी पता लगेगा कि क्या वाकई एसजीपीसी ने जो सवाल उठाए हैं, सीरीज देखने के बाद क्या वो वाकई हंगामा कर सकते हैं। तो आपको बता दें कि सीरीज के पहले एपिसोड में सनी की एंट्री ही गुरुदवारे में हारमोनियम बजाकर गुरुवाणी गाते हुए ही होती है। वैसे चूंकि ये पहला सीजन है, इसलिए फैंस निराश हो सकते हैं। फिल्म ए ग्रेड की तो हो सकती है, लेकिन सेक्रेड गेम्स की तरह खुला खेल नहीं है, जबकि ये सनी लियोनी की मूवी सीरीज है। आपको इस सीरीज को देखने के लिए Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा, या तो साल भर के लिए 500 रुपए का या फिर 99 रुपए में दो महीने के लिए।
इस वेब सीरीज या बायोपिक के जरिए आपको सनी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें भी पता चलेंगी, जैसे पहली ब्लू फिल्म देखने के बाद, गुरुनानक की तस्वीर के सामने क्या बोलीं सनी लियोनी? सनी लियोनी का सुुनील गावस्कर से क्या कनेक्शन है? सनी के घर में असली सनी कौन है? सनी के डेनियल से पहले बॉयफ्रेंड कौन था? सनी की लाइफ में उसकी बूआ का रोल क्या था? उसने अपने भाई से ऐसा रक्षाबंधन गिफ्ट क्या मांगा जो आज तक किसी बहन ने अपने भाई से नहीं मांगा होगा? ऐसे कई सवालों के जवाब आपको मिलेंगे इस वीडियो रिव्यू शो में, विष्णु शर्मा के साथ–