जम्मू. घाटी के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में घायल गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. महिला को आतंकी हमले के दौरान गोली लगी थी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार 11 फरवरी की रात 11 बजे महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. महिला का डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए कराई गई है. इस दौरान महिला ने अपनी और बच्ची की जान बचाने के लिए सेना का शुक्रिया अदा किया है.
महिला के सफल प्रसव के बाद सेना के डॉक्टर ने कहा कि गोली लगने के कारण महिला की हालत खराब थी और ये मामला सामान्य नहीं था. डॉक्टर ने कहा कि एक गायनोकलॉजिस्ट होने के नाते हमारा प्रयास यही होता है कि महिला अपनी गोद में स्वस्थ बच्चे के साथ घर लौटे. उन्होंने बताया कि यहां बच्ची के पैदा होने और जच्चा और बच्चा के बचने से हमारे अस्पताल और टीम के लिए काफी खुशी का मौका था. मरीज बहुत खुश थी.
बता दें कि शनिवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सुंजवान इलाके के आर्मी कैंप पर हमला किया था. इसमें सुरक्षाबल के पांच जवान शहीद हो गए थे. हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई थी. इसके अलावा गर्भवती महिला समेत 10 लोग इस हमले में घायल हुए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा किए गए सर्च ऑपरेशन में चार आतंकवादी मारे गए थे.
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…