जम्मू. घाटी के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में घायल गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. महिला को आतंकी हमले के दौरान गोली लगी थी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार 11 फरवरी की रात 11 बजे महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. महिला का डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए कराई गई है. इस दौरान महिला ने अपनी और बच्ची की जान बचाने के लिए सेना का शुक्रिया अदा किया है.
महिला के सफल प्रसव के बाद सेना के डॉक्टर ने कहा कि गोली लगने के कारण महिला की हालत खराब थी और ये मामला सामान्य नहीं था. डॉक्टर ने कहा कि एक गायनोकलॉजिस्ट होने के नाते हमारा प्रयास यही होता है कि महिला अपनी गोद में स्वस्थ बच्चे के साथ घर लौटे. उन्होंने बताया कि यहां बच्ची के पैदा होने और जच्चा और बच्चा के बचने से हमारे अस्पताल और टीम के लिए काफी खुशी का मौका था. मरीज बहुत खुश थी.
बता दें कि शनिवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सुंजवान इलाके के आर्मी कैंप पर हमला किया था. इसमें सुरक्षाबल के पांच जवान शहीद हो गए थे. हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई थी. इसके अलावा गर्भवती महिला समेत 10 लोग इस हमले में घायल हुए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा किए गए सर्च ऑपरेशन में चार आतंकवादी मारे गए थे.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…