Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुंजवान आतंकी हमले में घायल गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म, बोलीं- मेरी और मेरी बच्ची की जान बचाने के लिए सेना का शुक्रिया

सुंजवान आतंकी हमले में घायल गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म, बोलीं- मेरी और मेरी बच्ची की जान बचाने के लिए सेना का शुक्रिया

सुंजवान हमला जम्मू-कश्मीर के सुंजवान सैन्य स्टेशन पर आतंकवादियों के हमले में घायल हुई महिला ने जम्मू में एक लड़की को जन्म दिया है. महिला को आतंकवादी हमले के दौरान गोली लगी थी. इसके बाद उसे प्रसव पीड़ा होने लगी.

Advertisement
सुंजवान
  • February 12, 2018 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जम्मू. घाटी के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में घायल गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. महिला को आतंकी हमले के दौरान गोली लगी थी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार 11 फरवरी की रात 11 बजे महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. महिला का डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए कराई गई है. इस दौरान महिला ने अपनी और बच्ची की जान बचाने के लिए सेना का शुक्रिया अदा किया है.

महिला के सफल प्रसव के बाद सेना के डॉक्टर ने कहा कि गोली लगने के कारण महिला की हालत खराब थी और ये मामला सामान्य नहीं था. डॉक्टर ने कहा कि एक गायनोकलॉजिस्ट होने के नाते हमारा प्रयास यही होता है कि महिला अपनी गोद में स्वस्थ बच्चे के साथ घर लौटे. उन्होंने बताया कि यहां बच्ची के पैदा होने और जच्चा और बच्चा के बचने से हमारे अस्पताल और टीम के लिए काफी खुशी का मौका था. मरीज बहुत खुश थी.

बता दें कि शनिवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सुंजवान इलाके के आर्मी कैंप पर हमला किया था. इसमें सुरक्षाबल के पांच जवान शहीद हो गए थे. हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई थी. इसके अलावा गर्भवती महिला समेत 10 लोग इस हमले में घायल हुए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा किए गए सर्च ऑपरेशन में चार आतंकवादी मारे गए थे.

Sunjwan Army camp terror attack: आर्मी कैंप पर हुए हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने DGP से बात कर लिया हालात का जायजा

Tags

Advertisement