Sunita Kejriwal: पति की गिरफ्तारी के बाद फ्रंटफुट पर आईं सुनीता केजरीवाल, भाजपा पर बरसीं

नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दो घंटे की पूछताछ के बाद शुक्रवार रात अरेस्ट कर लिया। उन्हें दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। वहीं इस गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी प्रदर्शन किया। इसके अलावा आप के कई नेताओं […]

Advertisement
Sunita Kejriwal: पति की गिरफ्तारी के बाद फ्रंटफुट पर आईं सुनीता केजरीवाल, भाजपा पर बरसीं

Sachin Kumar

  • March 22, 2024 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दो घंटे की पूछताछ के बाद शुक्रवार रात अरेस्ट कर लिया। उन्हें दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। वहीं इस गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी प्रदर्शन किया। इसके अलावा आप के कई नेताओं ने केजरीवाल के परिजनों से न मिलने की बात कही। वहीं अब सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया पर बरसीं

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि आपके तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया। सबको खत्म करने में लगे हुए हैं। यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा हुआ है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपलोग के साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता जनार्दन है सब जानती है।

सीएम को इस्तीफा नहीं देना चाहिएः कैलाश गहलोत

वहीं आप नेता कैलाश गहलोत ने कहा कि हम काफी देर बाद अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिले। हम शुरू से ही कह रहे हैं कि यह मामला झूठा है और इसका एकमात्र मकसद अरविंद केजरीवाल को रोकना है। जांच एजेंसी ने अब तक क्या बरामद की है ? पार्टी का रुख साफ है कि सीएम को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां सीएम होंगे, वहीं से सरकार चलेगी। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है और कोई भी कानून नहीं कहता कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

Advertisement