कासगंज में गणतंत्र दिवस पर दो समुदायों में रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया और एक युवक चंदन कुमार गुप्ता की मौत हो गई. कासगंज के एसपी सुनील कुमार सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है. अब पीयूष श्रीवास्तव कासगंज के नए एसपी बने हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद यहां के सुप्रीमटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) सुनील कुमार सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया है. सुनील कुमार सिंह को कासगंज से हटाकर मेरठ भेजा गया है वहीं उनकी जगह पर पीयूष श्रीवास्तव को कासगंज का नया एसपी बनाया गया है. कासगंज में तीन दिन तक बवाल के बीच अब जनजीवन सामान्य होने लगा है. हालांकि पुलिस पूरी चौकसी के साथ कासगंज में निगरानी कर रही है. पूरा शहर लगभग छावनी में तब्दील हो चुका है.
बता दें कि यूपी के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गई थी. इस झड़प ने कुछ ही समय में हिंसक रूप ले लिया और एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद लगातार तीन दिन तक अलग-अलग जगह पर हिंसक झड़प और आगजनी की वारदातें सामने आती रहीं. पुलिस प्रशासन ने शहर की निगरानी करने के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया. तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए चंदन कुमार गुप्ता के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
कासगंज में तीन दिन की लगातार हिंसा के बाद आज शांति है. हिंसा के चौथे दिन शहर में आज जिंदगी पटरी पर लौट रही है. हालांकि अभी भी प्रभावित इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. पुलिस नामजद आरोपियों के घरों में दबिश दे रही है. पुलिस के अनुसार बब्लू नाम के आरोपी के घर से हथियार भी बरामद हुए हैं. इस हिंसा के लिए विपक्षी दल सत्ताधारी बीजेपी की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. विपक्षी दलों का आरोप है कि सूबे की योगी सरकार सांप्रदायिक हिंसा रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है. लचर लॉ एंड ऑर्डर की वजह से प्रशासन हिंसा रोकने में नाकामयाब रहा. इस सबके बीच एसपी सुनील कुमार सिंह को अब स्थानांतरण कर मेरठ भेज दिया गया है.
Sunil Kumar Singh, Superintendent of Police (SP) of Kasganj transferred to Meerut; Piyush Srivastava to be new Kasganj SP #KasganjClashes
— ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2018
कासगंज हिंसा को यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने बताया कलंक, बोले- कड़े कदम उठाए सरकार