सुनंदा पुष्कर मौत मामले आरोपी पति और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर को पेशी के बाद पटियाला हाउस कोर्ट से नियमित जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें गुरुवार को ही कुछ शर्तों के साथ अग्रिम जमानत दे दी थी. थरूर की पेशी के दौरान बहस में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के कूदने का थरूर के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने भी विरोध किया और सवाल उठाया कि इस केस से स्वामी का क्या लेना-देना है. इस कोर्ट ने स्वामी से अगली तारीख 26 जुलाई को ये कानूनी तौर पर साबित करने कहा है कि वो इस केस की जांच या बहस का हिस्सा बन सकते हैं.
नई दिल्ली. सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में सुनंदा के पति और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर को पेशी के बाद रेगुलर जमानत मिल गई है. इससे पहले थरूर को बिना कोर्ट के परमिशन विदेश ना जाने जैसी कुछ शर्तों के साथ अग्रिम जमानत मिल चुकी थी. केस में 26 जुलाई को अगली सुनवाई होगी.
शशि थरूर की पेशी और नियमित जमानत पर बहस के दौरान कोर्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सुनंदा मौत मामले में शशि थरूर के वकील ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका का भी विरोध किया. बीजेपी के राज्यसभा सासंद स्वामी ने कहा कि वह इस मामले में मदद करना चाहते हैं इसीलिए आवेदन दिया है ताकि इस केस में सही जांच हो सके.
वहीं शशि थरूर ने सुब्रमण्यम स्वामी के कूदने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि स्वामी का इस केस में कोई लोकस स्टैंडी यानी लेना-देना नही हैं. इस पर जवाब देते हुए स्वामी ने कहा कि वह मर्डर केस की बहस में शामिल हो सकते हैं. कोर्ट ने भी स्वामी से पूछा कि पहले आप ये साफ कीजिए कि आपका इस केस से क्या लेना देना है. दिल्ली पुलिस ने भी इस केस में स्वामी की दखलअंदाजी का का विरोध किया है. कोर्ट में अगली सुनवाई पर स्वामी को बताना होगा कि इस केस में कानूनी तौर पर वो कैसे शामिल हो सकते हैं.
Today in Patiala Court on Sunanda case I was concerned by the tampering of evidence by GST’s pals in police and in BJP. Fortunately a very straight forward honest Alok Verma then Delhi CP now Director CBI had got a vigilance inquiry done. That Report is what scaring many people.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 7, 2018
Appeared before learned ACMM Samar Vishal at Patiala House Court today & filed surety as required. As I have done throughout, I will continue to co-operate w/the authorities as the judicial process unfolds. My conscience is clear & I remain confident that justice will prevail.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 7, 2018
शशि थरूर को कोर्ट ने समन भेजकर 7 जुलाई को पेश होने को कहा था. कोर्ट ने थरूर की पेशी के बाद उन्हें नियमित जमानत दे दी गई. सुनंदा पुष्कर का शव 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के लीला पैलेस होटल में मिला था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करके आरोप लगाया था कि तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने सुनंदा को आत्महत्या के लिए उकसाया था.
शशि थरूर को बचाने कोर्ट पहुंचे अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल, बेल या जेल फैसला कल