मौसम: दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग, जानें- क्या आज होगी बारिश

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर (Delhi-NCR) में बारिश का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुमान के बाद भी बारिश नहीं होने और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के आसार जताए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जबकि इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी हो गई और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसके कारण उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल हुए पड़े हुए.

वहीं शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार है. साथ ही शनिवार को दिल्ली में तेज बारिश की उम्मीदें लगाई जा रही है. इससे तापमान में कमी होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 13 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं.

दिल्ली में क्यों नहीं हो रही है बारिश?

बता दें कि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में जून के अंतिम सप्ताह से शुरू हुआ नमी भरी हावाओं का दौर जारी है. ये हवाएं अपने साथ पूर्वी दिशा से बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर पहुंच रही हैं, जो बारिश के रूप में दिल्ली में बरसती है. वर्तमान में मानसून की अक्षीय रेखा मध्य भारत में सक्रिय है. इस वजह से राजधानी में लोगों का बारिश का इंतजार बढ़ता जा रहा है.

शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 30 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा डिग्री 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार बने हुए है. आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावनाए हैं.

हवा में नमी का स्तर 52 से 75 फिसद तक रहा.

वहीं, नोएडा में अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीदें है.

गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

daily weatherkarachi weatherLucknow Weatherpakistan weather reportrain weathersindh weatherToday Weathertoday weather reporttomorrow weatheruk weatherweatherweather bbcweather englandweather forecastWeather NewsWeather Reportweather report todayweather scotlandWeather Todayweather today bbcweather ukWeather updateWeather Update Todayweather walesweather warningweather weekweather weekendwindy weather
विज्ञापन