Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sultanpuri Horror Case : ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार’- बोला पीड़िता का परिवार

Sultanpuri Horror Case : ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार’- बोला पीड़िता का परिवार

नई दिल्ली : सुल्तानपुरी मामले ने दिल्ली समेत पूरे देश का दिल दहला दिया है. नए साल के पहले ही दिन इस घटना ने पुलिस प्रशासन यहां तक की केंद्र सरकार सबकी नींद उड़ा दी. अब मामले की गंभीरता देखते हुए सीधा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस केस की जांच रिपोर्ट मांगी है. आज पूरा […]

Advertisement
  • January 2, 2023 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सुल्तानपुरी मामले ने दिल्ली समेत पूरे देश का दिल दहला दिया है. नए साल के पहले ही दिन इस घटना ने पुलिस प्रशासन यहां तक की केंद्र सरकार सबकी नींद उड़ा दी. अब मामले की गंभीरता देखते हुए सीधा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस केस की जांच रिपोर्ट मांगी है.

आज पूरा हुआ पोस्टमॉर्टम

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में आज पीड़िता का पोस्टमार्टम किया गया. डेढ़ घंटे तक पीड़िता का पोस्टमार्टम चला जहां तीन डॉक्टर्स की टीम ने इस पोस्टमार्टम को पूरा किया. इसी बीच पीड़ित परिवार के एक फैसले ने पुलिस-प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. परिवार का कहना है कि जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाती है तब तक वह लड़की का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

आहत है पीड़िता का परिवार

पीड़ित परिवार ने आगे कहा है कि डीसीपी के बयान ने हमें तोड़ दिया था. कल(1 जनवरी) को उन्हें यह बयान नहीं देना चाहिए था. केस में गठित मेडिकल बोर्ड इस पोस्टमॉर्टम की निगरानी कर रहा है. गौरतलब है कि पुलिस ने मामले को लेकर कहा था कि कार में सवार युवक युवती के गाड़ी में फंसने से अनजान थे.

परिवार ने की ये मांग

दूसरी ओर पीड़िता के रिश्तेदारों ने केंद्र सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के बाहर एक रिश्तेदार ने मीडिया से कहा कि मैं प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल से निवेदन करता हूं कि इन पांच लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. जब तक रिपोर्ट नहीं मिलती है तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हमें उम्मीद है कि कल शाम 3 बजे तक स्पेशल रिक्वेस्ट पर पीएम रिपोर्ट मिल जाएगी. बता दें, इस पोस्टमार्टम की प्रॉपर रिकॉर्डिंग की गई है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement