Sultanpuri Horror : कंझावला केस में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली : कंझावला मामले को लेकर अब गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. बता दें, सोमवार (2 दिसंबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी इस मामले को लेकर उपराज्यपाल विनय सक्सेना से बात की थी. अब गृह मंत्रालय भी इस मामले को लेकर सक्रिय हो गया है जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी शालिनी सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच कर तुरंत रिपोर्ट तैयार कर गृह मंत्रालय को सौंपने का आदेश दिया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ये आदेश दिया गया है.

सीएम केजरीवाल ने जताया दुःख

दूसरी ओर, पुलिस पर दोषियों को बचाने का आरोप भी लगाया जा रहा है. जहां दिल्ली की जनता मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है और थाने का घेराव करके जमकर प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने हत्या और बलात्कार की धाराओं को इस मामले से जोड़ने की मांग भी की है. हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ़ कहने के लिए कहा है. पुलिस का कहना है कि कंझावला मामले में IPC की धारा 302/376 लगाई गई है.इस मामले में अभी भी पोस्टमार्टम होना बाकी है जहां पोस्टमॉर्टम होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

क्या बोले सीएम केजरीवाल?

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घटना कहा- ‘ये बेहद शर्मनाक घटना है। कुछ लड़कों ने अपनी गाड़ी से एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। मैं अपील करता हूं कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ऐसे लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।’

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि नए साल पर दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच एक भयावाह घटना सामने आई. जहां ऑफिस जा रही 20 वर्षीय लड़की को कार सवार 5 लड़कों ने पहले टक्कर मारी फिर उसे अपनी गाडी से लगभग 8 किलोमीटर तक घसीटा. पांचो युवक नशे की हालत में थे जहां युवती स्कूटी पर सवार थी. लड़की की पहचान अंजलि सिंह के रूप में हुई है जो एक इवेंट ऑर्गनाइजर थी. युवती का शव सड़क किनारे नग्न हालत में बुरी तरह से कुचला हुआ मिला था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Accidentcardelhidelhi outskirtsdelhi sultanpurigirl accidentgirl. painful death naked dead body five accused arrested delhi police women commission full story crimeKanjhawalaScootySultanpuri Horror : कंझावला केस में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
विज्ञापन