ध्यान भटकाने को हुई MLA खैरा की गिरफ्तारी, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष जाखड़ ने मान सरकार को घेरा

चंडीगढ़: पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को लेकर राज्य की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी दो बातें दिखाती है. एक, पंजाब कांग्रेस में विभाजन. दूसरी, पंजाब कांग्रेस के भीतर ईर्ष्या. सुखपाल सिंह खैरा सिर्फ भगवंत मान के […]

Advertisement
ध्यान भटकाने को हुई MLA खैरा की गिरफ्तारी, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष जाखड़ ने मान सरकार को घेरा

Vaibhav Mishra

  • September 29, 2023 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को लेकर राज्य की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी दो बातें दिखाती है. एक, पंजाब कांग्रेस में विभाजन. दूसरी, पंजाब कांग्रेस के भीतर ईर्ष्या. सुखपाल सिंह खैरा सिर्फ भगवंत मान के शिकार नहीं बने, वे अपने सहयोगियों द्वारा भी नापसंद किये जा रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं के घरों पर जश्न मनाया जा रहा है. वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं लेकिन कल रात जश्न मना रहे थे.

ईमानदार इरादों से काम नहीं कर रही सरकार

सुनील जाखड़ ने आगे कहा कि सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी का समय बहुत कुछ कहता है. एक तरफ पंजाब के किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं और कुछ दिन पहले पंजाब के राज्यपाल ने 50,000 करोड़ रुपये के कर्ज पर ब्योरा मांगा था. उससे ध्यान भटकाने के लिए पहले मनप्रीत बादल पर केस दर्ज किया गया. किसानों के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सुखपाल खैरा को गिरफ्तार किया गया है. इससे पता चलता है कि सरकार ईमानदार इरादों से काम नहीं कर रही है.

भाजपा के महासचिव तरूण चुघ ने ये कहा

बीजेपी महासचिव तरूण चुघ ने कहा है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. खुलेआम टारगेट किलिंग हो रही हैं. हत्या, रंगदारी और लूट एक उद्योग बन गया है.अपहरण और रंगदारी आम हो गई है. जेलों को अपना कार्यालय बना लिया है, उन्होंने जेलों को स्टूडियो बना लिया है और साक्षात्कार दे रहे हैं. आतंक के कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है. भगवंत मान सरकार गहरी नींद में है और वे केवल राजनीतिक पर्यटन में हैं.

बहुत खतरनाक महसूस हो रहा है- खैरा

ड्रग्स मामले में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि भगवंत मान खून का प्यासा हो गया है. मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह मुझे शारीरिक रूप से भी खत्म कर दे. मुझे कुछ बहुत खतरनाक महसूस हो रहा है. भगवंत मान पंजाब में कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. आप ने पंजाब में कांग्रेस को हाशिए पर धकेलने के लिए ऐसा किया है. अंत में सच्चाई की जीत होगी.

एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई है गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के भुलथ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गुरुवार सुबह जलालाबाद पुलिस ने अरेस्ट किया. बता दें जलालाबाद पुलिस खैरा को लेकर उनके चंडीगढ़ स्थित घर पर पहुंची. पुलिस ने जानकारी दी कि उनके खिलाफ एक पुराना एनडीपीएस एक्ट का मामला था, इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अरेस्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें-

I.N.D.I.A गठबंधन से अलग नहीं होगी AAP… पंजाब में कांग्रेस से तनातनी के बीच बोले केजरीवाल

Advertisement