Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी हत्याकांड का आरोपी रामवीर जाट गिरफ्तार

जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड (Sukhdev Singh Gogamedi Murder) के सिलसिले में पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि गोगामेड़ी हत्याकांड के साजिश में शामिल आरोपी रामवीर जाट को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया […]

Advertisement
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी हत्याकांड का आरोपी रामवीर जाट गिरफ्तार

Manisha Singh

  • December 9, 2023 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड (Sukhdev Singh Gogamedi Murder) के सिलसिले में पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि गोगामेड़ी हत्याकांड के साजिश में शामिल आरोपी रामवीर जाट को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रामवीर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सुरेती पिलानियां गांव का रहने वाला है।

रामवीर ने की हत्यारों की मदद

जानकारी हो कि शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि शूटर नितिन फौजी के लिए जयपुर में पूरी व्यवस्था रामवीर ने की थी। ये दोनों दोस्त हैं। पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड को अंजाम देने के बाद रामवीर ही फौजी और रोहित को मोटरसाइकिल पर लेकर बगरू टोल प्लाजा से आगे गया और उन्हें राजस्थान रोडवेज की एक बस में बैठाया। फिलहाल पुलिस मामले में रामवीर और एक अन्य संदिग्ध आरोपी से पूछताछ कर रही है।

चीनू आई कैमरे के सामने

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या (Sukhdev Singh Gogamedi Murder) के बाद पुलिस की रडार पर कई सारे लोग हैं। इनमें से एक राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की बेटी चरणजीत (Charanjit) उर्फ चीनू भी है। गोगामेड़ी की हत्या के बाद चीनू का नाम चर्चा में है। बता दें कि ये अभी दुबई में है और अंडरग्राउंड है। लेकिन इस मर्डर में नाम आने के बाद चरणजीत कैमरे के सामने आई है और अपनी बात रखी है। उसने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को परिवार का सदस्य जैसा बताया और कहा कि उनके हत्याकांड से उसका नाम जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: DARK MATTER: क्या है डार्क मैटर, जिसकी खोज में जुटा चीन

Advertisement