Sukhdev Gogamedi Murder Update: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी 5 बड़ी बातें

जयपुर: 5 दिसंबर, मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी (Sukhdev Gogamedi Murder Update) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने गोगामेड़ी के घर में घुसकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता […]

Advertisement
Sukhdev Gogamedi Murder Update: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी 5 बड़ी बातें

Manisha Singh

  • December 5, 2023 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

जयपुर: 5 दिसंबर, मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी (Sukhdev Gogamedi Murder Update) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने गोगामेड़ी के घर में घुसकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि गोगामेड़ी के गार्ड की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश की भी मौत हो गई है।

कुख्‍यात गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाश रोहित गोदारा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। रोहित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोगामेड़ी की इस मर्डर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। इसे लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी हो कि फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी का बॉडीगार्ड भी घायल हुआ है।

हत्याकांड से जुड़ी 5 नई अपडेट्स (Sukhdev Gogamedi Murder Update) 

  • राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने जयपुर के एक अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
  • सुखदेव सिंह के समर्थकों ने उनके पार्थिव शरीर को जयपुर के एक अस्पताल के बाहर रखकर पुल‍िस प्रशासन के ख‍िलाफ नारेबाजी की।
  • एफएसएल टीम सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या वाली जगह पर जांच करने के लिए पहुंच गई है।
  • जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया क‍ि 3 लोग सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने का कहकर उनके घर आए थे। वे घर के अंदर घुसे और उनसे लगभग 10 मिनट तक बातचीत किए। फिक उसके बाद उनलोगों ने गोली चला दी।
  • पुल‍िस कम‍िश्‍नर ने कहा है कि पुलिस आरोप‍ियों की पहचान कर जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी करेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

Advertisement