नई दिल्ली : कई बार ऐसी कमाल की योजना और निवेश हमारे सामने होते हैं लेकिन हमारे पास उनकी जानकारी ना होने के कारण कई बार हम उनमें निवेश नहीं कर पाते. आज हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें मात्र 100 रूपए के निवेश से आप अपनी […]
नई दिल्ली : कई बार ऐसी कमाल की योजना और निवेश हमारे सामने होते हैं लेकिन हमारे पास उनकी जानकारी ना होने के कारण कई बार हम उनमें निवेश नहीं कर पाते. आज हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें मात्र 100 रूपए के निवेश से आप अपनी बेटी की शादी के लिए 15 लाख जुटा सकते हैं. यह योजना है सुकन्या समृद्धि योजना जिसके तहत माता-पिता द्वारा जमा की गई राशि को बच्ची के शादी के समय या भविष्य में उसकी पढ़ाई के समय यानी उसके 21 साल के होने के बाद निकाला जा सकता है.
सरकार द्वारा बेटियों की शादी के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के नाम से एक स्मॉल सेविंग स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम के तहत माता-पिता महीने की बेहद छोटी बचत से अपनी बच्ची के भविष्य के लिए बड़ा निवेश कर सकते हैं. इस राशि को बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादियों तक के लिए जमा किया जा सकता हैं. इस स्कीम के तहत 21 साल तक के लिए अकाउंट खोला जाता है. इस स्कीम में तहत आप भी निवेश कर अपनी बेटी की शादी या पढाई के लिए 15 लाख रुपये से भी अधिक की रकम पा सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 3000 रुपये यानी हर दिन के हिसाब से कुल 100 रूपए निवेश करने होंगे.
किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office) में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदक अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत कम से कम 250 रुपये की राशि से आप अपने बिटिया के नाम खाता खुलवा सकते हैं. जबकि आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये हर साल इस योजना में जमा कर सकते हैं.
इस योजना का एक और फायदा ये है कि अब इसमें तीसरी बेटी के लिए भी टैक्स से छूट मिलेगी. बता दें, पहले इस योजना में दो बेटियों के खाते पर 80C के तहत टैक्स छूट का प्रावधान था.जिसके बाद तीसरी बेटी के लिए कोई फायदा नहीं दिया गया था. लेकिन अब अगर एक बेटी के बाद किसी दंपत्ति की दो जुड़वां बेटियां हैं, तो इन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है, और टैक्स पर छूट मिलती है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया