नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक पुलिस की गाड़ी में आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 24 लोग घायल हो चुके हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की धमकी दी थी, जिसके बाद यहां के क्वेटा शहर में पुलिस […]
नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक पुलिस की गाड़ी में आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 24 लोग घायल हो चुके हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की धमकी दी थी, जिसके बाद यहां के क्वेटा शहर में पुलिस की ट्रक पर यह आत्मघाती हमला हुआ है।
बता दें कि पाकिस्तान के क्वेटा शहर में पुलिस की ट्रक पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं 20 पुलिसकर्मियों समेत कुल 24 लोग घायल हो गए हैं। ये हमला क्वेटा के बालेली इलाके में हुआ है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस एवं बचाव दल के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
क्वेटा के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल गुलाम अजफर के मुताबिक ये हमला पुलिस के ट्रक को निशाना बनाकर किया गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये एक आत्मघाती हमला है, क्योंकि घटनास्थल से हमलावर के अवशेष मिले हैं, इस भयानक हमले के बाद पुलिस की ट्रक खाई में पलट गई।