नई दिल्लीः अभिनेता आमिर खान की मूवी ‘दंगल’ में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर का निधन हो गया। शनिवार यानी 17 फरवरी को दिल्ली में सुहानी ने दुनिया को अलविदा कहा। महज 19 वर्ष की आयु में सुहानी ने अंतिम सांस ली। खबर के मुताबिक वह लंबे वक्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं। वहीं उनका अंतिम संस्कार आज फरीदाबाद में किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ समय पहले सुहानी भटनागर के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद इलाज के लिए वह जो दवाएं ले रही थीं। उन दवाओं का उन पर गहरा साइड इफेक्ट हुआ है। कथित तौर पर, उनके शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगा और यही उनके मौत का कारण बताया जा रहा है।
सुहानी भटनागर ने साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ के जरिए बॉलीवुड में प्रवेश किया था। इसमें उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म की थीं। फैंस ने गीता और बबीता का किरदार निभाने वाली दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट के किरदार की खूब तारीफ की थी और उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए थे। मूवी में आमिर, साक्षी तंवर और जायरा वसीम के साथ काम करने के बाद सुहानी ने कुछ टीवी विज्ञापनों में भी काम किया था। हालांकि बाद में उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था।
ये भी पढ़ेः
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…