September 8, 2024
  • होम
  • खरगे के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- परिवारवाद के प्रतीक हैं राहुल गांधी

खरगे के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- परिवारवाद के प्रतीक हैं राहुल गांधी

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 30, 2024, 1:21 pm IST

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी पर मंगलवार को हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो लोकतंत्र के नाम पर राजतंत्र चला रहे हैं। लेकिन भारत जनतंत्र का युग है और राहुल गांधी परिवारवाद के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने परिवारवाद को नकार दिया है।

इंडिया गठबंधन पर कसा तंज

सुधांशु ने आगे कहा कि हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पूरी तरह ध्वस्त होने के बाद विपक्ष के इस तथाकिथत I.N.D.I.A गठबंधन की यारी अब छिन्न-भिन्न हो चुकी है। इस बौखलाहट में अब कांग्रेस पार्टी आपत्तिजनक बयान देने पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आधारहीन तथा अनर्गल बयान दिया है।

कांग्रेस पर बोला हमला

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी बारी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में पूरी पराजय और तथाकथित I.N.D.I.A के विघटन के बाद गठबंधन और कांग्रेस पार्टी अब बौखला गई है। इसी बौखलाहट में कांग्रेस ने आपत्तिजनक बयानबाजी शुरू कर दी है। त्रिवेदी ने आगे कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर से दक्षिण तक देश की जागरुक जनता ने जो लोकतंत्र के नाम पर राजतंत्र चला रहे थे, उनको सबक सिखाने का काम किया।

क्या कहा था खरगे ने?

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को भुवनेश्वर में ओडिशा बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि बीजेपी का काम केवल लोगों को लड़ाकर सरकार में बने रहना है। नरेन्द्र मोदी फिर से पीएम बनते हैं तो वह देश में चुनाव नहीं होने देंगे और ये देश में आखिरी चुनाव होगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन