नई दिल्ली: उद्योगपति नारायण मूर्ति की पत्नी और सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी का राज्यसभा में नामांकन किया है. सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है. राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है. उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं.
बता दें कि सुधा मूर्ति एक लेखिका के साथ-साथ टीचर और समाज सेविका भी हैं. उन्हें कन्नड़ और अंग्रेजी साहित्य में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. सुधा इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उनके सामाजिक कार्यों के लिए साल 2006 में उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. इसके बाद पिछले साल यानी 2023 में उन्हें भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया.
सुधा मूर्ति की साल 1978 में नारायण मूर्ति से शादी हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम अक्षता मूर्ति और रोहन मूर्ति है. अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी हैं. वहीं, रोहन मूर्ति अमेरिकी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म सोरोको (Soroco) के फाउंडर हैं.
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…