नई दिल्ली: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते से देश में हीटवेव शुरू हो सकती है. दरअसल 13 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल के बीच में उत्तर पश्च्मि और पूर्व राज्यों में लू चलने के आसार है. आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों में आज शनिवार (8 अप्रैल ) तापमान बढ़ रहा है. वहीं आने वाले 5 दिनों में लू चलने का अनुमान लगाया जा रहा है. साथ ही अगले हफ्ते भी लू चलने की संभावना है. ये देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि देश में अचानक गर्मी बढ़ रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 5 दिनों में मौसम में बदलाव आ सकता है. वहीं अभी लू चलने के आसार नहीं है लेकिन ठंड से रहत मिलने के बाद गर्मी का सिलसिला शुरू हो चूका है. विभाग का कहना है कि इस बार अप्रैल ले महीने से मई के महीने के बीच भीषण गर्मी की आशंका है. साथ ही बताया कि इस बार गर्मी पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
विभाग के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश के साथ पूर्वी राज्यों में लू चलने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि ऐसा 13 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल के बीच में होगा. आने वाले 5 दिनों में गर्मी का कहर बढ़ेगा लेकिन लू अगले हफ्ते से ही चलनी शुरू होगी.
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी में बताया गया है कि देश के 5 राज्यों में लू चलने के आसार सबसे अधिक हैं इन राज्यों में पंजाब, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा, और दिल्ली के नाम शामिल है. बता दें कि साल 2022 में लू चलने वालो में से सिर्फ इन 5 राज्यों का 57 प्रतिशत हिस्सा है. वहीं साल 2021 में इनकी हिस्सेदारी 38 प्रतिशत रही.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…