अचानक होने वाली मौतों का सम्बन्ध कहीं कोरोना से तो नहीं DWC ने केंद्र और दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। देश में अचानक होने वाली मौतों के बढ़ते मामलों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की ओर से शनिवार को केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी क‍िया है। उसने इन मौतों की जांच के लिए गठित किसी भी समिति की ओर तैयार किया गया ब्योरा मांगा है। आयोग ने कहा […]

Advertisement
अचानक होने वाली मौतों का सम्बन्ध कहीं कोरोना से तो नहीं DWC ने केंद्र और दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस

Farhan Uddin Siddiqui

  • December 11, 2022 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में अचानक होने वाली मौतों के बढ़ते मामलों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की ओर से शनिवार को केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी क‍िया है। उसने इन मौतों की जांच के लिए गठित किसी भी समिति की ओर तैयार किया गया ब्योरा मांगा है। आयोग ने कहा है, कि ‘इन घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है और अनुमान है कि कहीं मौत की इन घटनाओं का संबंध कोविड-19 से तो नहीं है।’ मीडिया में आई खबरों का उदाहरण देते हुए डीसीडब्ल्यू ने अपने एक बयान में कहा कि हाल में लखनऊ में अपने विवाह के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से एक दुल्हन की मृत्यु हो गई।

तत्काल जांच की सलाह दी है

इस तरह की मौतों के कारणों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए उठाए गए कदमों के साथ-साथ उन सावधानियों को भी जनता तक पहुंचाने की सलाह दी है।
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘देश के सामने अचानक हुई मौत की कुछ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं। इस तरह की मौतों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें युवा और बुजुर्गों को अपने नियमित कार्यों के दौरान ही अचानक मौके पर ही दम तोड़ते देखा जा सकता है। ऐसी मौत के कारणों की तत्काल जांच होनी चाहिए। यह पता लगाया जाना चाहिए कि क्या ये मामले कहीं कोविड-19 से तो नहीं जुड़े हैं।’

उन्होने कहा कि, इस तरह के मामलों से छुटकारा पाने के लिए सरकार को जनता को जाग्रुक करने के साथ-साथ जनता तक इसके उपाय पहुंचाने की आवश्यकता है, कहीं भविष्य में ये मामले घातक न साबित हों।

Advertisement