Sudan Conflict: सूडान में फंसे भारतीयों की स्थिति को लेकर PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, विदेश मंत्री जयशंकर रहे मौजूद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सूडान में फंसे भारतीयों के स्थिति को लेकर एक उच्च स्तरीय समक्षी बैठक की। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वायु सेना और नौ सेना के प्रमुख, विदेश और रक्षा मंत्रालय शीर्ष अधिकारियों के साथ ही वरिष्ठ राजनयिक डिजिटल तरीके से शामिल हुए। बता दें कि अफ्रीकी देश सूडान में लगातार बिगड़ते हालात के मद्देनजर वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय लगातार कई स्तरों पर प्रयास कर रहा है।

सूडान में इस वक्त गृह युद्ध जैसे हालात हैं

सूडान में इस वक्त गृह युद्ध जैसे हालात है। वहां सेना और अर्धसैनिक बलों ने एक-दूसरे के खिलाफ जंग छेड़ दी है। देश पर नियंत्रण को लेकर हो रही इस जंग की वजह से आम जनता को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस संघर्ष के बीच सूडान में कई भारतीय फंसे हुए हैं।

जयशंकर ने UN महासचिव से की मुलाकात

इससे पहले गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। इसके बाद जयशंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी बैठक बहुत अच्छी रही। अधिकांश चर्चा सूडान की स्थिति पर थी। इसके साथ ही हमने जी-20, यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन हमारी ज्यादा बातचीत सूडान को लेकर ही हुई। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सूडान में संयुक्त राष्ट्र युद्ध विराम स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहा है, जब तक वहां युद्ध विराम नहीं होगा, तब तक वहां से लोगों का निकलना सुरक्षित नहीं है।

हम सूडान में फंसे भारतीय के संपर्क में हैं

एस जयशंकर ने आगे कहा कि दिल्ली में हमारी टीम सूडान में फंसे भारतीयों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हम उन्हें शांत रहने और अनावश्यक जोखिम न उठाने की सलाह दे रहे हैं। हमें वहां स्थिति के ठीक होने का इंतजार करना होगा। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रयास जल्द ही कुछ रंग लाएंगे।

सूडान में सेना-अर्धसैनिक बलों के बीच जंग

बता दें कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जंग छिड़ी हुई है। देश पर नियंत्रण को लेकर दोनों के बीच लगातार संघर्ष जारी है, जिसमें अब तक करीब 200 लोगों की मौत हो गई और 1800 से अधिक घायल हो गए हैं। सेना और अर्धसैनिक बल लगातार एक दूसरे के ठिकानों पर भारी गोलीबारी और हवाई हमले कर रहे हैं। देश में गृह युद्ध जैसे हालात हो गए हैं। इस हिंसा के बीच कई भारतीय नागरिक सूडान में फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

civil warIndiaindia newsIndiansIndians in Sudanmeetingnarendra modiPM modipm narendra modiS JaishankarSudanSudan armySudan Conflictsudan violencewar in sudanगृहयुद्धनरेंद्र मोदीपीएम मोदीबैठकभारतसूडानसूडान में गृहयुद्धसूडान सेना
विज्ञापन