ऐसे अत्याचारियों को तो… प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर पहली बार बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली: कर्नाटक के प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि प्रज्वल जैसों के लिए हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है. उसको देश छोड़ने की इजाजत कर्नाटक की सरकार ने दी है. ये कानून व्यवस्था का मामला है. अगर यह […]

Advertisement
ऐसे अत्याचारियों को तो… प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर पहली बार बोले पीएम मोदी

Vaibhav Mishra

  • May 7, 2024 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: कर्नाटक के प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि प्रज्वल जैसों के लिए हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है. उसको देश छोड़ने की इजाजत कर्नाटक की सरकार ने दी है. ये कानून व्यवस्था का मामला है. अगर यह घटना गुजरात में हुई होती तो इसके लिए गुजरात सरकार जिम्मेदार होती. इसी प्रकार इस मामले में कदम उठाने की जिम्मेदारी कर्नाटक सरकार की है.

सख्त सजा होनी चाहिए

पीएम मोदी ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में कहा कि ऐसे अत्याचारियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाना चाहिए. उसे सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. महिलाओं के 2 से 3 हजार वीडियोज वायरल हुए हैं और वह अभी-अभी के तो होंगे नहीं. इन वीडियोज का संबंध उस समय से है जब जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन में साथ-साथ थे. उन्होंने इन वीडियोज को भविष्य में राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल करने के लिए इकट्ठा करके रखा था.

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीते 28 अप्रैल को कर्नाटक के हासन से जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनकी पुरानी हाउसमेड ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद प्रज्वल के कई और वीडियो सामने आए. दावा किया जा रहा है कि इन वीडियोज में महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं, लेकिन प्रज्वल उनकी बातों को अनसुना कर वीडियो शूट कर रहा है. वो (प्रज्वल) भारत छोड़कर जा चुका है. उसके खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-

श्रीकृष्ण हैं प्रज्वल रेवन्ना…कांग्रेस मंत्री के बावली बयान पर गर्म हुई सियासत

सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना सोशल मीडिया पर छाए, इंटरनेट पर खूब हो रहे सर्च

Advertisement