भोपाल। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। अमरपाटन विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र ने सतना जिले में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में साधु-संतों की तुलना सांड से कर दी है, जिस पर बवाल खड़ा हो गया है।
विधायक राजेंद्र का बयान
राजेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वालों ने साधु-संत, सन्यासी बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को जनता के बीच छोड़ दिया है। कहा है कि जाओ हिंदुत्व की बात करो, हमारी पार्टी भाजपा का प्रचार करो, लोगों के बीच सनातन की बातें करो और ये फिर ये सांड चर रहे हैं दूसरों के खेत। बता दें कि राजेंद्र के इस बयान से सियासी गलियारों में काफी बवाल मच गया है।
कुंभ पर हल्ला मचाया…
कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब यह दल पहले जैसा नहीं रहा है। राजेंद्र ने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले सिर्फ व सिर्फ अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। कांग्रेस विधायक ने राम मंदिर और कुंभ मेले को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने हल्ला मचाया कि 60-70 करोड़ लोग कुंभ में नहाने गए, लेकिन असलियत में यह संख्या सिर्फ 10 से 12 करोड़ है। मैं खुद एक विज्ञान का विद्यार्थी रहा हू और तथ्यों अच्छी तरह से जानता हूं।
यह भी पढ़ें-
सब कुछ अल्लाह पर है, जितनी उम्र लिखी है… धमकियों से परेशान सलमान खान का छलका दर्द