अमृतपाल को पुलिस का ऐसा झटका, जिसे नहीं कर पाएगा बर्दाश्त

चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह का सबसे खास…. उसका साथी और उसका ही सलाहकार पप्पलप्रीत अरेस्ट हो चुका है। आपको बता दें, उसे पंजाब के होशियारपुर के साथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पप्पलप्रीत सिंह को अमृतपाल का मेन हैंडलर बताया जाता है। खबरों के मुताबिक, पंजाब पुलिस को अपनी जांच के […]

Advertisement
अमृतपाल को पुलिस का ऐसा झटका, जिसे नहीं कर पाएगा बर्दाश्त

Amisha Singh

  • April 10, 2023 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह का सबसे खास…. उसका साथी और उसका ही सलाहकार पप्पलप्रीत अरेस्ट हो चुका है। आपको बता दें, उसे पंजाब के होशियारपुर के साथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पप्पलप्रीत सिंह को अमृतपाल का मेन हैंडलर बताया जाता है। खबरों के मुताबिक, पंजाब पुलिस को अपनी जांच के दौरान पता चला कि अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए हैं। दोनों होशियारपुर, जालंधर और अमृतसर जिलों में और उसके आसपास के जिलों में छुपे हुए थे। बताया जा रहा है कि वे फगवाड़ा कस्बे के तीन अलग-अलग जगहों, नादलोन गांव और बीबी गांव में ठहरे थे।

 

➨ साए की तरह रहता है साथ

बता दें, जब से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भागा है, पप्पलप्रीत साए की तरह उसके साथ है। दोनों लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। अलग-अलग जगहों से सामने आए सीसीटीवी फुटेज में भगोड़े अमृतपाल के साथ पप्पलप्रीत भी नजर आ रहा था। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पप्पलप्रीत पंजाब में खालिस्तान का माहौल बनाने के लिए ISI के सीधे संपर्क में था और राज्य में आतंकवाद फैलाने की साजिश रच रहा था।

➨ कौन हैं पप्पलप्रीत सिंह?

मिली खबरों के मुताबिक, पप्पलप्रीत सिंह अमृतपाल के बेहद खास शख्स हैं। अभी तक उसे अमृतपाल का मेन कंट्रोलर या फिर यूं कहें मेन हैंडलर बताया जा रहा है। खबर है कि पप्पलप्रीत पहले पत्रकार था। अमृतपाल को उन पर इतना विश्वास है कि पप्पल ही इससकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड रहता है। पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने में नाकाम रही लेकिन पप्पलप्रीत को पकड़ लिया। विभिन्न सीसीटीवी फुटेज से पहले यह खुलासा हुआ था कि अमृतपाल को मोटरसाइकिल से फरार करने वाला शख्स पप्पलप्रीत था। दोनों को बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल पर देखा गया था।

 

➨ कल जसविंदर की हुई थी गिरफ्तारी

वहीं इससे पहले कल पुलिस ने जसविंदर सिंह पांगली नाम के एक NRI को भी गिरफ्तार किया था, जो फगवाड़ा के नजदीक गांव जगतपुर जट्टा का रहने वाला है। जसविंदर सिंह की गिरफ्तारी 19 नवंबर को हुई एफआईआर के सिलसिले में की गई है, जो अमृतपाल के फरार होने के बाद होशियारपुर के थाना मेहटीयाना में दर्ज की गई थी। जसविंदर सिंह पांगली पर आरोप है कि इसने अमृतपाल को गांव मरनाइयां से भागने में मदद की थी।

 

➨ 28 मार्च को हुआ था फरार

अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। अमृतपाल सिंह को आखिरी बार 28 मार्च को होशियारपुर के गांव मरनाइयां में देखा गया था। पुलिस उसे दिन-रात लगातार ढूंढने के लिए इलाके में छानबीन कर रही है। इसके अलावा अमृतपाल की तलाश को लेकर पुलिस द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाली जा रही है, साथ ही संदिग्धों को हिरासत से लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement