Chandrayaan-3 की हुई सफल लॉचिंग, गोदरेज एयरोस्पेस कंपनी ने कहा- आज गौरव का पल…

नई दिल्ली। चंद्रयान -3 को बनाने में इसरो के साथ गोदरेज एयरोस्पेस ने बड़ी भूमिका निभाई है. मुंबई स्थित इस प्राइवेट कंपनी ने चंद्रयान के पार्ट्स उपलब्ध करवाया है. लांच के मौके पर गोदरेज एयरोस्पेस के बिजनेस हेड मानेक बेहरामकानदीन ने कहा कि हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि हमने चंद्रयान बनाने में अपना योगदान दिया है हमें खुशी है कि इसरो का सहयोग करने का अवसल मिला है.

चंद्रयान-3 में कंपनी का योगदान

चंद्रयान -3 निर्माण में और इस मिशन में गोदरेज एयरोस्पेस लगातार इसरो के साथ सहयोगी के रूप में काम करती रही कम्पनी ने यान के कई पार्ट का निर्माण कर इसरो को उपलब्ध कराया है, यान का इंजन और थ्रस्टर गोदरेज द्वारा बनाया गया है इस मिशन की सफलता में इसरो के साथ इस कम्पनी का योगदान रहा है अगर यह लैंडिंग में सफलता होता है तो पूरे भारत के साथ इस कंपनी को भी गर्व होगा.

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

पीएम मोदी इस समय दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस गए हुए हैं. विदेश की धरती से उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों को सराहा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि, ‘ चंद्रयान-3 ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक नया अध्याय लिखा. यह हर भारतीय के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को ऊपर उठाते हुए ऊंची उड़ान भरता है. यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. मैं उनकी भावना और प्रतिभा को सलाम करता हूँ!

Tags

Chandrayaan 3chandrayaan 3 budgetchandrayaan 3 detailschandrayaan 3 launch timechandrayaan 3 launch todayChandrayaan 3 Livechandrayaan 3 live updateschandrayaan 3 live videochandrayaan 3 locationChandrayaan 3 missionchandrayaan 3 moon missionchandrayaan-3 landerDistance between earth and moonHow to watch live launching of chandrayaan 3inkhabarISRO websitelaunch live streamlaunch of chandrayaan 3live video chandrayaan 3mission chandrayaan 3south pole of moonwhat time is chandrayaan 3 launchingWhen to watch live launching of chandrayaan 3Where to watch chandrayaan 3where to watch live launching of chandrayaan 3इनखबर
विज्ञापन