Subramanian Swamy Statement on Kartarpur Corridor: करतारपुर कॉरिडोर को सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया खतरनाक, कहा- पाकिस्तानियों को घुसने की न दें इजाजत

Subramanian Swamy Statement on Kartarpur Corridor: सिख तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए आज से करतारपुर कॉरिडोर खोला जा रहा है. इसी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्ते दोबारा सामने आ गए हैं. जहां भारत विदेश मंत्री ने इस समारोह में भाग लेने से मना कर दिया है वहीं भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ये कॉरिडोर खतरनाक है और इससे आने वाले पाकिस्तानियों को रोका जाए.

Advertisement
Subramanian Swamy Statement on Kartarpur Corridor: करतारपुर कॉरिडोर को सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया खतरनाक, कहा- पाकिस्तानियों को घुसने की न दें इजाजत

Aanchal Pandey

  • November 28, 2018 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा दर्शन के लिए जाने वाले सिख तीर्थयात्री के लिए सबसे अच्छी खबर है कि करतारपुर कॉरिडोर 28 नवंबर से शुरू किया जा रहा है. इसी के बाद अब तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान जाने पर आसानी से गुरुद्वारा में दर्शन करने को मिलेंगे. इस कॉरिडोर के उद्धाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पंजाब सरकार मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, केंद्र मंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरसिमरत कौर बादल को न्यौता भेजा था.

हालांकि इनमें से केवल केंद्र मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरसिमरत कौर बादल और नवजोत सिंह सिद्धू समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. विदेश मंत्री और पंजाब मुख्यमंत्री ने वहां जाने से इंकार कर दिया. वही भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस कॉरिडोर को खतरनाक बताया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कॉरिडोर के बारे में कहा, ‘करतारपुर कॉरिडोर खोलना खतरनाक कदम है. इस कॉरिडोर से आने वालों की सही से जांच नहीं की गई तो इसका दुरूपयोग होगा. केवल पासपोर्ट दिखाना काफी नहीं है क्योंकि चांदनी चौक पर 250 रुपए में ऐसे पासपोर्ट ले सकते हैं. यहां आने वाले लोगों का छह महीने पहले रजिस्ट्रेशन करवाएं. पाकिस्तानियों को यहां आने की इजाजत न दी जाए.’

बता दें कि भारत में भी करतारपुर गलियारा बनाने की शुरुआत कर दी गई है. इसके लिए उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को आधारशिला रखी. ये गलियारा गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान बॉर्डर तक बनाया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों के कारण इस कॉरिडोर का काम सालों से अटका हुआ था जो अब पूरा किया जा रहा है.

Kartarpur Border Corridor: आज से शुरु हो रहा करतारपुर कॉरिडोर, जानें क्यों है इतना खास?

Kartarpur Border Corridor Ceremony: करतारपुर कॉरिडोर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, आज होगा कॉरिडोर का उद्धाटन

Tags

Advertisement