सुब्रमण्यम स्वामी बोले- द्रविड़ नहीं था रावण, लंका नहीं नोएडा के गांव में हुआ था जन्म

भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बयान में कहा है कि रामायण का पात्र रावण दरअसल द्रविड़ था ही नहीं. उन्होंने कहा कि उसका जन्म नोएडा के एक गांव में हुआ था.

Advertisement
सुब्रमण्यम स्वामी बोले- द्रविड़ नहीं था रावण, लंका नहीं नोएडा के गांव में हुआ था जन्म

Aanchal Pandey

  • September 24, 2018 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को एक बयान में कहा कि रामायण के प्रमुख किरदारों में से एक रावण का जन्म उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित बिसरख गांव में हुआ था न कि लंका में. उन्होंने कहा कि रावण को लेकर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुनानिधि का मानना था कि लंका के राजा रावण उन्हीं की तरह एक द्रविड़ थे जबकि ऐसा नहीं है. स्वामी ने ये बातें दक्षिण गोवा में एक समारोह में कही.

उन्होंने कहा कि आप वहां जा सकते हैं और देख सकते हैं, जहां रावण का जन्म हुआ. उस इलाके को आज नोएडा कहते हैं. स्वामी ने कहा कि रावण ने मानसरोवर में तपस्या की थी, जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें एक वरदान दिया जिसके चलते वह लंका पहुंचा और अपने चचेरे भाई कुबेर को हराकर लंका का राजा बन गया.

स्वामी ने आगे कहा कि ‘रावण एक ब्राह्मण था…वह सामवेद का ज्ञाता था और करुणानिधि मानते थे कि वह उनके जैसे हैं और इसलिए करुणानिधि मेरे द्वारा किए गए उस हर कुछ के खिलाफ थे, जो द्रविड़ विचारों के अनुरूप नहीं था. इसलिए, मैं आपसे कहता हूं कि सबसे पहले, जानें कि हम सब एक हैं. हम कहीं दूर की जगह से नहीं आए हैं, जैसा कि अंग्रेजों ने अपनी इतिहास की किताब में लिखा है.’

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के राफेल अंबानी डसॉल्ट डील खुलासे पर बोफोर्स घोटाला भंडाफोड़ करने वालीं पत्रकार चित्रा सुब्रमण्यम बोलीं- बड़बोला है ओलांद

दिल्ली: पीड़िता का खुलासा- मारपीट से पहले ASI के बेटे रोहित तोमर ने टॉयलेट में किया था रेप

Tags

Advertisement