हैदराबाद. भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उनके इस प्रस्ताव दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पी चिंदबरम बीजेपी में शामिल होकर अपना बचाव करना चाहते थे. पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम पर एयरसेल मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया के मामले पर करोड़ों रुपये का केस दर्ज है. एयरसेल मैक्सिस के बारे में CBI ने साल 2011 और ईडी ने 2012 में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी हैदराबाद में फिक्की की तरफ से आयोजित एक इवेंट में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम का जेल जाना तय है उन्हें जेल जाने से कोई बचा नहीं सकता. उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी भी नेशनल हेराल्ड केस में जेल जाएंगी. मौजूदा समय में सीबीआई में चल रही रार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सीबीआई मजबूत हुई है.
इवेंट में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार द्वारा लगाए गए जीएसटी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी इच्छा से लोगों पर टैक्स नहीं थोपना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझे वित्त मंत्री बनाया गया होता तो भारत की आर्थिक वृद्धि दर 10 फीसदी होती. वित्त मंत्री को आर्थिक मामलों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए लेकिन ये दुर्भाग्य है कि ये विशेषाधिकार हमारे पास नहीं है. सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की आलोचना करते हुए कहा कि वह अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं.
गौरतलब है कि पू्र्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम एयरसेल मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया मामले में जांच के घेरे में हैं. एयरसेल मैक्सिस 3,500 करोड़ रुपये और आईएनएक्स मीडिया 305 करोड़ रुपये का केस है. इस मामले में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को भी गिरफ्तारी से छूट मिली हुई है. एयरसेल मैक्सिस के बारे में CBI ने साल 2011 और ईडी ने 2012 में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
CBI Feud: क्यों सीबीआई में हुआ घमासान, जानिए कहां से शुरू हुई आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना की जंग
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…