मुंबई. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया है. स्वामी ने दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा और भक्त अगले दीपावली मनाएंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई में ‘रामराज्य’ पर एक भाषण देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा हम आने वाली दिवाली राम मंदिर में मनाएंगे.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह संभव है कि अगले साल अक्टूबर तक अयोध्या में राम मंदिर बन कर तैयार हो जाए. स्वामी ने कहा कि मंदिर बनाने के लिए सब कुछ तैयार है. निर्माण की सभी सामग्री को पहले से ही तैयार करके रखा गया है. अब उसे केवल जो़ड कर स्थापित करना भर है, जैसे स्वामी नारायण मंदिर को तैयार किया गया था. स्वामी ने बाबरी मस्जिद मामले की 5 दिसंबर को होने वाली सुनवाई से पहले कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही मामले में काफी गहराई तक गौर कर चुका है. सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए इसके खिलाफ दलील देने को कुछ भी बचा नहीं है.
स्वामी ने कहा कि मैंने एक अतिरिक्त दलील दी है कि राम मंदिर पर प्रार्थना करना हिंदुओं का मूलभूत अधिकार है. मुस्लिमों को वह अधिकार नहीं है, उनकी रूचि केवल सम्पत्ति में है, वह एक सामान्य बात है. भाजपा सांसद ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए एक नया कानून बनाने की कोई जरूरत नहीं है. स्वामी ने आगे कहा कि अब साबित हो गया है, हम एक नया कानून ला सकते है. लेकिन, मैंने सोचा कि इसकी कोई जरुरत नही हैं क्योंकि हम केस जीत रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब स्वामी ने राम मंदिर पर ऐसा बयान दिया हो. इससे पहले भी एक महीने पहले पटना में आयोजित हुए विराट हिंदुस्तान संगम कार्यक्रम में बोलते हुए स्वामी ने आने वाली दिवाली अयोध्या के राम मंदिर में मनाने की बात कही थी.
UP निकाय चुनाव: पार्टी को भारी बढ़त पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, राम लहर पर सवार है BJP
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…