Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस पर बरसी बीजेपी, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वालों की खुली पोल

कांग्रेस पर बरसी बीजेपी, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वालों की खुली पोल

बुधवार को सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि भारतीय सेना के जांबाज कमांडोज ने कैसे दुश्मन का सफाया कर दिया. उड़ी हमले के बाद सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया था.

Advertisement
  • June 28, 2018 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी में ठन गई है. कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी बीजेपी हारने लगती है, वह सेना की बहादुरी का फायदा उठाने की कोशिश करती है.  इस पर बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने कांग्रेस को जवाब दिया है.

राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि चूंकि उनके पास एेसा कुछ दिखाने के लिए है नहीं तो क्या हमें भी एेसा ही करना चाहिए? यह बीजेपी के प्रति लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है. स्वामी ने कहा, अगर आपने एेसा किया है तो छुपाया क्यों? यह तो वही बात हो गई अंगूर खट्टे हैं. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो लोग (कांग्रेस) सवाल खड़े कर रहे थे उनकी पोल खुल गई है और BJP कभी भी सेना के शौर्य के साथ राजनीति नहीं करती है. सेना देश की रक्षा करती है.

सर्जिकल स्ट्राइक के इस 8 मिनट के वीडियो को हेलमेट पर लगे कैमरे से शूट किया गया था. सेना ने पीओके में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था. भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर 2016 की रात सर्जिकल स्ट्राइक किया था. 21 महीने बाद इस घटना का वीडियो जारी किया गया है.

बीजेपी के बागी नेता अरुण शौरी ने मंगलवार को मोदी सरकार द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल स्ट्राइक करार दिया था. कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज की किताब कश्मीर: गिलम्पसेज ऑफ हिस्ट्री एंड द स्टोरी ऑफ स्ट्रगल के विमोचन के दौरान शौरी ने कहा कि मोदी सरकार के पास चीन, पाकिस्तान और बैंकों को लेकर कोई नीति नहीं है.

उप सेना प्रमुख शरदचंद ने कहा- 68 फीसद हथियार म्यूजियम में रखने लायक

योगी आदित्यनाथ ने कबीर की मजार पर नहीं पहनी मौलाना की दी मुस्लिम टोपी, सियासत तेज

देखें सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो:

Tags

Advertisement