नई दिल्ली. बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से कांग्रेस और कांग्रेस के होने वाले अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनकर महात्मा गांधी की अंतिम इच्छा अवश्य पूरी करेंगे. गांधीजी चाहते थे कि कांग्रेस पार्टी का विसर्जन हो जाये. यह काम अब राहुल गांधी जरूर पूरा करेंगे. वहीं स्वामी ने सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर लगाये गए आरोपों को लेकर पलटवार किया. स्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी तब चुप क्यों थी जब उनकी सास इंदिरा गाँधी ने देश मे इमरजेंसी लगाई थी. तब तो सोनिया गाँधी मारुति कम्पनी में डाईरेक्टर बनी थी.
राम मंदिर के मुद्दे पर स्वामी ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड की अब इस मामले में अब कोई भूमिका नही बची है.अब तो सुप्रीम कोर्ट में मामला है वही इसका फैसला होगा. 5 दिसबंर से सुनवाई शुरू होगी. वहीं पद्मावती पर बोलते हुए स्वामी ने कहा कि पद्मावती रानी को डाँस करते दिखाया क्या पहले रानियां इस तरह से जनता के सामने नाचती थी. यह फ़िल्म अब रिलीज नही होगी सब तो संजय लीला भंसाली को दोबारा हट कर फ़िल्म बनानी होगी.
बता दें कि पद्मावती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पहले पद्मावती विवाद पर दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काटने के लिए 10 करोड़ का इनाम देने वाले हरियाणा बीजेपी मीडिया को-ऑर्डिनेटर पर गुडगांव में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर दीपिका के फैन पवनकुमार ने दर्ज कराई है. इससे पहले उनकी मुश्किलें तभी बढ़ गई थी जब बीजेपी ने हरियाणा बीजेपी के इस मीडिया को-ऑर्डिनेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जबकि इससे पहले हरियाणा बीजेपी प्रभारी ने भी अम्मू के इस बयान से किनारा करते हुए कहा था कि बीजेपी इस प्रकार के किसी बयान का समर्थन नहीं करती है.
पद्मावती विवाद: हरियाणा BJP मीडिया को-ऑर्डिनेटर पर मामला दर्ज, दीपिका-भंसाली का सिर काटने वाले को 10 करोड़ देने की बात कही थी
प्रदूषण और खान-पान की खराब आदतों के कारण हम गंभीर बीमारियों के घेरे में जी…
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…