नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसे लेकर भारत में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने वाली भारतीय हस्तियों कीं बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कड़ी आलोचना की है. स्वामी ने कहा कि इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाने वालों को ब्लैक लिस्ट में डालना चाहिए और आगे से उन्हें आतंकी ही समझा जाना चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जो लोग इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे उन्हें आतंकवादी माना जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को उन्हें ब्लैकलिस्ट में डाल देना चाहिए, उन्हें आतंकवादी की तरह देखा जाना चाहिए. भाजपा सांसद ने यह बात न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत से दौरान कही है.
बता दें कि इमरान खान की पार्टी के प्रवक्ता फवाद चौधरी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत से नवजोत सिंह सिद्धू ,कपिल देव, सुनील गावस्कर,और फिल्म अभिनेता आमिर खान को न्योता भेजा गया. इस न्योते हो भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकार कर लिया है. पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को खुद इस बात की पुष्टि की.
इसके साथ ही कपिल देव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें अभी तक कोई आमंत्रण नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मुझे आमंत्रण की अभी तक कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर मुझे आमंत्रित किया जाता है, तो मैं निश्चित रूप से शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान जाउंगा.
पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने कहा कि उन्होंने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मिले निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. सिद्धू ने कहा कि इमरान खान चरित्रवान इंसान हैं और उनका न्योता मिलना सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि इमरान खान पर भरोसा किया जा सकता है. खिलाड़ी संपर्क बनाते हैं और रुकावटों को हटाते हैं और लोगों को जोड़ते हैं. वहीं आमिर खान ने इस निमंत्रण पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल देव भी हो सकते हैं शामिल
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…